पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के आवास के पास खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिठाई की दुकान पर की गई छापेमारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ।
संभल में खाद्य विभाग की छापेमारी : मिठाई की दुकान से नमूने लेने पर हंगामा, भाजपा नेता भी दुकानदार के समर्थन में आए
Aug 17, 2024 01:58
Aug 17, 2024 01:58
खाद्य विभाग की टीम से जताई नाराजगी
हंगामे की सूचना मिलते ही भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम से नाराजगी जताई और उन्हें अपने आवास पर ले गए। वहां, लगभग दो घंटे तक वार्ता का दौर चला, जिसमें भाजपा नेता ने खाद्य विभाग की टीम से आग्रह किया कि वे सैंपल न लें। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम छापामारी से बचने के लिए 50,000 रुपये की मांग कर रही थी, जिससे हंगामा और बढ़ गया।
मिठाई की दुकान से नमूने लेने पर हंगामा
मुख्य खाद्य अधिकारी राहुल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। भाजपा नेता की तमाम कोशिशों के बावजूद खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से नमूने लिए और बिना किसी समाधान के वहां से चले गए। इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी और स्थानीय व्यापारियों के बीच असंतोष पैदा कर दिया।
भाजपा नेता भी दुकानदार के समर्थन में आए
भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने इस पूरे प्रकरण को लेकर खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि खाद्य विभाग की छापेमारी में पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो यह व्यापारियों के साथ अन्याय होगा। खाद्य विभाग की टीम का कहना है कि उनकी कार्रवाई पूरी तरह से नियमों के तहत थी और किसी भी प्रकार की रिश्वत या अनियमितता का कोई सवाल नहीं उठता।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें