संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची। टीम ने जामा मस्जिद और आसपास के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी ली...
संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम : हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों का करेंगे बयान दर्ज
Jan 21, 2025 16:30
Jan 21, 2025 16:30
टीम ने एक घंटे तक किया निरीक्षण
आयोग के प्रतिनिधिमंडल में जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई और मुरादाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज जी भी शामिल थे। आयोग के सदस्यों की अगुआई में टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक व्यापक निरीक्षण किया। इसके बाद, वे संभल में चंदौसी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और सुनवाई शुरू की। आयोग के सदस्य आज शाम चार बजे तक लोगों के बयान दर्ज करेंगे।
आयोग के सदस्य और पूर्व डीजीपी का बयान
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोग के सदस्य और पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन ने कहा कि हम यह शिविर इसलिए लगा रहे हैं ताकि जिन लोगों को अपना पक्ष रखना है और जानकारी देनी है, उन्हें लखनऊ नहीं जाना पड़े। यह उनके लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। हम उनकी बात सुनने के लिए 4-5 घंटे यहां रहेंगे।
24 नवंबर को हुई थी घटना
जांच का मुख्य उद्देश्य दंगों के कारणों का पता लगाना और प्रभावित लोगों से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा करना है। 24 नवंबर की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया था।
Also Read
21 Jan 2025 10:50 PM
मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें