महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। संगम तट से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक मंच स्थापित किए जाएंगे।
महाकुंभ में आस्था और भक्ति का अनूठा समागम : काशी के कलाकार मचाएंगे धमाल, 20 स्थानों पर होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
Nov 24, 2024 14:45
Nov 24, 2024 14:45
काशी के कलाकारों की भागीदारी
महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। संगम तट से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक मंच स्थापित किए जाएंगे। इन मंचों पर शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। प्रदेश का संस्कृति विभाग कलाकारों की एक विस्तृत सूची तैयार कर रहा है, जिसमें स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : 27 दिसंबर से शुरू होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कुलपति ने जारी की समय सारिणी
ये कलाकार होंगे शामिल
इस भव्य आयोजन में गायक कैलाश खेर, सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना हेमा मालिनी, तथा प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी जैसी हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। काशी के दर्जनों कलाकार भी अपनी प्रतिभा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
संगीत नाटक एकेडमी की भूमिका
संगीत नाटक एकेडमी के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानेशचंद्र पांडेय के अनुसार, बनारस के शास्त्रीय संगीत, उपशास्त्रीय संगीत और लोक कला के कई प्रतिभाशाली कलाकारों को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से कलाकारों के नाम प्राप्त हुए हैं, जिन पर संस्कृति विभाग द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आएंगे। साधु-संत, देवों की पूजा और साधना करेंगे। चार बड़े पंडालों के साथ शहर में 20 स्थानों पर संगीत के मंच भी बन रहे हैं, जहां कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। प्रदेश का संस्कृति विभाग कलाकारों की सूची तैयार कर रहा है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Also Read
24 Nov 2024 04:02 PM
प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को सफल बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है... और पढ़ें