सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता, जिनमें मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा के विधायक नवाब जान और नौगांवा सादात के विधायक समरपाल सिंह ने आरोपियों से मुलाकात की।
संभल हिंसा : जेल में अवैध मुलाकात के आरोपों ने मचाया हड़कंप, वरिष्ठ जेल अधीक्षक पर भी गिरी गाज
Dec 06, 2024 13:07
Dec 06, 2024 13:07
क्या है मामला?
24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद 27 आरोपियों को जेल में बंद किया गया था। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता, जिनमें मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा के विधायक नवाब जान और नौगांवा सादात के विधायक समरपाल सिंह ने आरोपियों से मुलाकात की। यह मुलाकात तब विवादों में आई जब सपा नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी जेल के आदेश पर डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने मामले की जांच की।
जांच में क्या सामने आया?
जांच में यह खुलासा हुआ कि मुलाकात के दौरान जेल नियमों का पालन नहीं किया गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह पर आरोप है कि उन्हें अवैध मुलाकात की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं, वरिष्ठ जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद हिंसा में खुलासा : पुलिस की जांच में मिले अमेरिका के कारतूस व खोखे, 35 आरोपी जेल में
जेल प्रशासन ने उठाए ये कदम
इस विवाद के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संभल बवाल के आरोपियों को एकांत बैरक में रखा गया है। अन्य कैदियों और मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। जेल में प्रवेश के लिए तीन स्तर की चेकिंग अनिवार्य की गई है। सभी मुलाकातियों का डाटा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को आरोपियों के परिजनों ने ऑनलाइन पर्ची बनाकर मुलाकात की, जो जेल नियमों के तहत थी। इस दौरान जेल अधिकारी सुनिश्चित कर रहे थे कि कोई अन्य व्यक्ति अवैध रूप से मुलाकात न करे।
सपा का पक्ष
सपा के जिला सचिव मुदस्सिर हुसैन ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि मुलाकात जेल नियमों के तहत की गई थी और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।
Also Read
26 Dec 2024 04:20 PM
संभल का इतिहास न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसमें महान योद्धाओं जैसे पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल की वीरता की कहानियां भी समाहित हैं। यहां के कुछ ऐतिहासिक स्थल जैसे "चोरों का कुआं" या "बाबरी कुआं" भी इसी समृद्ध इतिहास का हिस्सा हैं... और पढ़ें