इसके अलावा बिजली विभाग ने उनके घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। बर्क के घर पर लगे बिजली मीटरों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों ने मामला और गंभीर बना दिया है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें : बिजली चोरी के आरोप में काटा कनेक्शन, दर्ज हुई एफआईआर
Dec 19, 2024 15:37
Dec 19, 2024 15:37
जांच में मिली गड़बड़ियां
बिजली विभाग की एक विशेष टीम ने गुरुवार को सपा सांसद के घर बिजली की खपत और मीटरों की जांच की। इस जांच के दौरान तीन मीटरों में से दो में छेड़छाड़ के सबूत पाए गए। इसके बाद बिजली विभाग ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई।
परिवार ने आरोपों को किया खारिज
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। परिवार के अनुसार, उनके घर पर दो बिजली के मीटर (2 किलोवाट के प्रत्येक) लगे हैं। इसके अलावा 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर भी इस्तेमाल में है। कुल मिलाकर उनके घर में 19 किलोवाट लोड है। हालांकि एफआईआर में 16 किलोवाट लोड का उल्लेख किया गया है। परिवार ने दावा किया कि उनके बिजली बिल छह महीने से "जीरो" दिखाए जा रहे हैं, जिसे लेकर वे भी हैरान हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकी देने का आरोप
जांच के दौरान एक और विवाद खड़ा हो गया जब बर्क के परिवार ने बिजली विभाग की टीम को घर का ताला खोलने से मना कर दिया। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस दौरान सपा सांसद के पिता ने टीम को धमकाते हुए कहा, "जब हमारी सरकार आएगी, तो सबको देख लेंगे।" इस घटना के बाद सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
सांसद के घर पर उपकरणों की खपत का सवाल
बिजली विभाग की जांच में यह पाया गया कि सपा सांसद के घर में पांच किलोवाट से अधिक का लोड है। घर में एसी, पंखे, कूलर, गीजर जैसे कई बिजली उपकरण लगे हुए हैं। इसके बावजूद पिछले छह महीनों से उनके बिजली बिल में खपत शून्य दिख रही है। विभाग का कहना है कि इस गड़बड़ी की भी जांच की जाएगी।
कनेक्शन कटा, आगे की कार्रवाई जारी
जांच के बाद बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि आगे किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विपक्षी दलों ने इसे "कानून के खिलाफ कार्यवाही" करार दिया है, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से तथ्यों और सबूतों पर आधारित है।
Also Read
19 Dec 2024 04:51 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर पुलिस ने मोहल्ला बड़वान इलाके के सेंट मैरी पुलिया के पास 25 वर्षीय नीरज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप पांच आरोपियों को... और पढ़ें