मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग गांव में पुराने मुकदमे में फैसला करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से छत से पथराव हुआ। एक तरफ से तो पथराव के आलावा करीब 5 राउंड...
Moradabad News : एक ही समुदाय के दो गुट आए आमने-सामने, छतों से पत्थरबाजी, कई राउंड हुई फायरिंग...
Jan 20, 2025 20:35
Jan 20, 2025 20:35
ये है पूरा मामला
कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चली आ रही हैं। दोनों के घर भी आमने सामने हैं। पुराने मुकदमे में फैसला करने के लिए एक पक्ष पर दबाब बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से घरों की छत से पथराव शुरू हो गया। चांद बाबू और अफसर अली के घर पर पथराव और तमंचे से करीब पांच राउंड फायरिंग की गई। इस घटना का पूरा वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो में साफ दिखायी दे रहा है कुछ युवक बेखौफ होकर अपनी छत से फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग में अफसर अली का बेटा सलीम घायल हो गया। पुलिस ने घायल सलीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना के बारे में गांव के लोगों से पूछताछ की।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग में पूर्व में शमीना पत्नी सफिया द्वारा लिखाये गये मुकदमे में जेल में बन्द शाइम के मामले में फैसले को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो रहा है। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरवाजी हो गयी। गांव के लोगों ने अपने अपने घरों व दुकानों के दरवाजे बन्द कर लिए। इस मामले में 11 लोगों नाजिल, फरमान, साजिम, अरमान अली, सलमान, अरबाज, समीर, गामा, चांद, शाने आलम, सुभान अली, रेवड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गईं हैं।
Also Read
20 Jan 2025 08:11 PM
संभल जिले में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों का मामला एक बार फिर राजनीति में गर्मा गया है। रामपुर शहर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें