यूपी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मुरादाबाद में सपा विधायक का अवैध कब्जा हटाया गया

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मुरादाबाद में सपा विधायक का अवैध कब्जा हटाया गया
UPT | नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

Jan 03, 2025 20:31

नगर निगम आयुक्त दिव्याशु पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Jan 03, 2025 20:31

Moradabad News : योगी सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुरादाबाद में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के अंतर्गत अमरोहा जनपद की नौगांवा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक समरपाल सिंह के अवैध कब्जे में लिए गए मकान को खाली कराया गया। नगर निगम ने पहले मकान खाली करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन समय पर खाली न करने के कारण प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी। इस मकान की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद
नगर निगम आयुक्त दिव्याशु पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यह मकान रेलवे स्टेडियम रोड पर पंचायत भवन के सामने स्थित है। मकान का ग्राउंड फ्लोर विधायक समरपाल सिंह को नगर निगम ने आवंटित किया था, जबकि पहली मंजिल एलडी चतुर्वेदी को दी गई थी। नगर निगम ने 15 वर्षों से आवंटित इस मकान का आवंटन निरस्त कर दिया था।



15 करोड़ रुपये की कीमत का मकान था अवैध कब्जे में
यह मकान 550 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसकी बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। नगर निगम ने इस सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद मकान खाली न करने पर नगर निगम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई की।

अवैध कब्जों पर सख्ती, सरकार की नीति स्पष्ट
नगर निगम ने इस कार्रवाई के दौरान यह संदेश दिया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह अभियान सरकार की "जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन" नीति के तहत चलाया जा रहा है। मुरादाबाद में यह कार्रवाई इस बात का उदाहरण है कि सरकारी आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन कितनी गंभीरता से कदम उठा रहा है।

Also Read

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की जांच, धुआं निकलने से बंद हुई थी खुदाई

7 Jan 2025 09:52 PM

संभल संभल की बावड़ी में जहरीली गैस मामले में खुलासा : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की जांच, धुआं निकलने से बंद हुई थी खुदाई

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में प्राचीन बावड़ी में पाए गए कुएं के हिस्से से निकलने वाली गैस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि यह गैस जहरीली नहीं है... और पढ़ें