उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुरादाबाद पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पुष्कर सिंह ने शनिवार को सर्वेश सिंह के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी...
मुरादाबाद पहुंचे सीएम धामी : भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, विपक्ष पर बोला हमला
Apr 27, 2024 18:43
Apr 27, 2024 18:43
सीएम धामी ने कही ये बात
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुंवर सर्वेश सिंह का निधन संगठन और समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनसे मेरा व्यक्तिगत तौर पर करीबी संबंध था, वह एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। किसी भी मुद्दे पर उनके बेबाक अंदाज के सभी कायल थे।
मुरादाबाद: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित रतुपुरा गांव में मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद स्व कुंवर सर्वेश सिंह के आवास पर पहुंचे। सीएम धामी ने स्व. कुंवर सर्वेश सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों… pic.twitter.com/Nb9uksii5e
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 27, 2024
विपक्ष पर बोला हमला
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी हो, उनकी पार्टी हो या गठबंधन के लोग हो वह राम मंदिर के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने तो हमेशा राम मंदिर बनने का विरोध किया है सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है, उन्होंने तो कभी राम या रामसेतु के अस्तित्व को भी नहीं माना है। निमंत्रण देने के बाद भी वह प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नहीं आए। अब चुनाव देख कर रंग बदल रहे हैं। देश की जनता उन्हें देख रही है उन्होंने किस तरह से सनातन का विरोध किया है। चुनाव के समय ये मंदिर भी जा रहे हैं और जनेयु भी पहन रहे हैं।
हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन
आपको बता दें कि बीते 20 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया था। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांसें ली थी। मिली जानकारी के मुताबिक वो बीमार चल रहे थे और बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर दौड़ गई थी।
यह भी पढ़ें- Moradabad Breaking : भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, कुछ दिनों से बीमार थे, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
Also Read
4 Dec 2024 09:52 PM
मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें