पार्टियों के नेताओं के लिए कहा गया है कि तथ्यात्मक आधार पर ही बयान दें। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी विरोधियों को बदनाम या अपमान करने वाला कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करने के लिए कहा गया है।
Loksabha Election 2024 : बिना किसी साक्ष्य के बयान देने पर होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
Mar 02, 2024 02:05
Mar 02, 2024 02:05
- चुनाव आयोग ने पार्टियों को कहा है कि चुनावी अभियान में मुद्दा-आधारित बहस करें।
- राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को कहा गया है कि ऐसे किसी भी काम या बयान से बचें जिससे महिलाओं का अपमान हो रहा हो।
सोशल मीडिया पर नहीं कर सकते अपमान
चुनाव आयोग ने पार्टियों को कहा है कि चुनावी अभियान में मुद्दा-आधारित बहस करें। साथ ही पार्टियों के नेताओं के लिए भी कहा गया है कि तथ्यात्मक आधार पर ही बयान दें। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी विरोधियों को बदनाम या अपमान करने वाला कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण नहीं देने के लिए कहा गया है। साथ ही आयोग ने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे या कोई अन्य पूजा स्थल को लेकर किसी तरह के बयान देने से बचने के लिए कहा है।
महिलाओं के अपमान से बचने का आदेशAhead of General Elections 2024, ECI warns political parties to maintain decorum in public campaigning; advisory issued today conveys stern action against direct or indirect MCC violations
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 1, 2024
Details : https://t.co/ey8yDLBFym
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को कहा गया है कि ऐसे किसी भी काम या बयान से बचें जिससे महिलाओं का अपमान हो रहा हो। साथ ही मीडिया को असत्यापित और भ्रामक विज्ञापन नहीं देने के लिए भी कहा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल न हो जो मतभेदों को बढ़ाती हो या विभिन्न समूहों को आपस में दुश्मनी के लिए उकसाती हो। इन सबके अलावा चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करने को कहा है।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें