सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से यूपी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। शीर्ष न्यायालय में यूपी के अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) अर्धेन्दुमौली कुमार प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक उठाए गए इस कदम से सब हैरान हैं।
अर्धेंन्दु मौली कुमार प्रसाद का इस्तीफा : सुप्रीम कोर्ट में यूपी के अतिरिक्त महाधिवक्ता थे
Apr 03, 2024 00:36
Apr 03, 2024 00:36
इस्तीफे में क्या लिखा
यूपी सरकार के प्रमुख सचिव (कानून) और कानूनी सलाहकार को उन्होंने इस्तीफा भेज दिया है। पत्र लिखते हुए उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताए हैं। इस्तीफे में प्रसाद ने राज्य सरकार की सेवा करनेका अवसर देने के लिए आभार जताया है। इस्तीफे में लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार का कोर्ट में बचाव करना एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात है। निजी कारणों से जारी इसे जारी रखने में असमर्थ हूं, इसलिए उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।
ढाई साल अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे
ढाई साल पहले प्रसाद को रवेंद्र कुमार और अजय अग्रवाल के साथ अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। प्रसाद ने 2 नवंबर 2021 को अतिरिक्त महाधिवक्ता का कार्यभार संभाला था। अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त होने से पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यूपी के लिए स्थायी वकील के रूप में भी कार्य किया था। अचानक उठाए गए इस कदम से सब हैरान हैं। जानकारों का कहना है कि निजी प्रैक्टिस करने के उद्देश्य से उन्होंने सरकारी पद को छोड़ा है।
Also Read
14 Sep 2024 03:53 PM
सरकार ने आधार अपडेट कराने वालों को एक और मौका दिया है। अब आधार को अपडेट कराने की नि:शुल्क सुविधा की सीमा को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले यह सुविधा... और पढ़ें