ईसीआई से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर अपडेशन का हमने कोई आरोप नहीं लगाया है। हमने सिर्फ इतना कहा है कि चुनाव आयोग ने हमारी बात सुनी है।
Lok Sabha Elections 2024 : अभिषेक मनु सिंघवी बोले- 2.30 बजे के बाद कोई अपडेट नहीं, ECI से की मुलाकात
Jun 04, 2024 17:37
Jun 04, 2024 17:37
सिंघवी ने स्पष्ट किया कि वे आरोप नहीं लगा रहे
उन्होंने संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के आधार पर अपडेट की अनुपस्थिति की ओर भी इशारा किया। सिंघवी ने स्पष्ट किया कि वे आरोप नहीं लगा रहे थे बल्कि समय पर अपडेट का अनुरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करने और आगे चलकर अपडेट में कोई देरी नहीं होने देने का आश्वासन दिया है। बैठक चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों को दर्शाती है।
राज्य इकाइयों और उम्मीदवारों से मिली थी रिपोर्ट#WATCH | Delhi: After meeting the ECI, Congress leader Abhishek Manu Singhvi says, "We received the report from state units and candidates that after 2:30 PM, there is a delay in the updation on ECI websites. The second complaint was that there is no updation based on the… pic.twitter.com/G86SFKxDEu
— ANI (@ANI) June 4, 2024
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "हमें राज्य इकाइयों और उम्मीदवारों से रिपोर्ट मिली है कि दोपहर 2:30 बजे के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने में देरी हो रही है। दूसरी शिकायत यह थी कि संसदीय क्षेत्र के आधार पर कोई अपडेट नहीं है। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने कोई आरोप नहीं लगाया है, हमने सिर्फ अपडेट देने को कहा है। चुनाव आयोग ने हमारी बात सुनी है। उन्होंने कहा है कि वे अपडेट करने में किसी भी तरह की देरी नहीं होने देंगे।"
सलमान खुर्शीद ने कहा-दो बूथों पर EVM बिगड़ेसोनीपत में दो एसेंबली सेग्मेंट्स हैं। एक सफीदों और दूसरा बरोदा।
— Congress (@INCIndia) June 4, 2024
वहां दो बूथों को लेकर कहा जा रहा था कि EVM बिगड़ गए हैं, इसलिए काउंटिंग नहीं हो पा रही है।
जिसके बाद हम चुनाव आयोग से मिले। चुनाव आयोग ने कहा कि इस स्थिति में पर्चे की काउंटिंग कर दी जाती है।
इसलिए हमने उनसे… pic.twitter.com/9rYA4k2LeD
चुनाव आयोग से मिलने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनीपत में दो एसेंबली सेग्मेंट्स हैं। एक सफीदों और दूसरा बरोदा। वहां दो बूथों को लेकर कहा जा रहा था कि EVM बिगड़ गए हैं, इसलिए काउंटिंग नहीं हो पा रही है। जिसके बाद हम चुनाव आयोग से मिले। चुनाव आयोग ने कहा कि इस स्थिति में पर्चे की काउंटिंग कर दी जाती है। इसलिए हमने उनसे आग्रह किया है कि इसे चेक कर रिपोर्ट मंगवा लें।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें