केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने NEET-UG 2024 के परिणामों में 1563 NEET-UG 2024 अभ्यर्थियों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द करने का फैसला किया है। दोबारा परीक्षा...
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : दोबारा होगी NEET की परीक्षा, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड होगा रद्द
Jun 13, 2024 11:43
Jun 13, 2024 11:43
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार (13 जून) को NEET-UG 2024 रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। ये याचिकाएं 4 जून को रिजल्ट घोषित होने के बाद दायर की गई थीं और परीक्षा के समय के नुकसान के लिए 1500 से अधिक छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को चुनौती दी गई थी।
बिना ग्रेस मार्क्स के अंक मिलेंगे
जस्टिस नाथ की कमेटी ने सुझाव दिया है कि 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इन छात्रों को बिना ग्रेस मार्क्स के अंक मिलेंगे। 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो छात्र दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका रिजल्ट पहली परीक्षा के आधार पर घोषित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह भी आदेश दिया कि पेपर लीक और अनुचित साधनों का आरोप लगाने वाली सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़ा जाए और 8 जुलाई को सुनवाई की जाए।
दोबारा परीक्षा 23 जून को होने की संभावना
आज ही दोबारा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और काउंसलिंग शुरू होने से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की जा सकती है और 1 जुलाई से पहले नतीजे आ जाएंगे।
Also Read
23 Nov 2024 09:51 PM
उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें