सुरेश गोपी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करना चाहते हैं, इसलिए वह जल्द ही इस पद से मुक्त हो जाएंगे। लेकिन इस बात की चर्चा तेज होते ही उन्होंने इस मामले में सफाई पेश की है। सुरेश गोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...
Kerala BJP MP Suresh Gopi : पीएम मोदी के मंत्री सुरेश गोपी ने इस्तीफे की उड़ती खबरों पर दी सफाई, बोले- सरासर गलत है
Jun 10, 2024 16:29
Jun 10, 2024 16:29
- सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की आई थी खबर
- सफाई पेश करते हुए बोले इस्तीफे की खबर गलत है
- केरल में भाजपा का खाता खोलने में सुरेश गोपी की महत्वपूर्ण भूमिका है
इस्तीफे की खबर को बताया गलत
दरअसल, रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुरेश गोपी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बस एक सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहते हैं। सरकार ने उन्हें मंत्री बनाया है इसके लिए वो आभारी हैं लेकिन वो मंत्री होने के दायित्व नहीं निभा सकते। ऐसे में जल्द ही उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। सुरेश गोपी ने कहा कि वह त्रिशूर के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें वहां की जनता से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन वो किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करना चाहते हैं, इसलिए वह जल्द ही इस पद से मुक्त हो जाएंगे। लेकिन इस बात की चर्चा तेज होते ही उन्होंने इस मामले में सफाई दी है। सुरेश गोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म खबरें फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पहली बार केरल में आई बीजेपी
बता दें कि ये पहली बार है जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केरल में जीत दर्ज की है। ऐसे में केरल में भाजपा का खाता खोलने में सुरेश गोपी की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। उन्होंने भाजपा के टिकट पर त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जहां उनका सामना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के वी.एस. सुनील कुमार से था। सुरेश गोपी ने सीपीआई उम्मीदवार को 74,686 वोटों से हरा कर जीत हासिल की। जहां एक तरफ सुरेश गोपी को 412338 वोट मिले थे तो वहीं सीपीआई के वी.एस. सुनील कुमार को 337652 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के. मुरलीधरन 328124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
साउथ फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा
सुरेश गोपी इससे पहले 2022 तक राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं। साथ ही वो साउथ फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं। सुरेश गोपी का जन्म 1958 में केरल के अलप्पुझा में हुआ था। उन्होंने कोल्लम से साइंस सब्जेक्ट में डिग्री ली और अंग्रेजी से मास्टर्स किया। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया था। बता दें कि सुरेश गोपी को 1998 में आई फिल्म कलियाट्टम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें