नोएडा पुलिस संकट में : पुलिस हिरासत से भाग बदमाश, कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार

पुलिस हिरासत से भाग बदमाश, कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार
UPT | पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी का फाइल फोटो।

May 23, 2024 16:34

नोएडा पुलिस मुश्किलों में घिर गई है। थाने में कई पुलिसकर्मियों के होने बावजूद एक आरोपी हवालात की जाली काटकर भाग गया। मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 का है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने...

May 23, 2024 16:34

Noida News : नोएडा पुलिस मुश्किलों में घिर गई है। थाने में कई पुलिसकर्मियों के होने बावजूद एक आरोपी हवालात की जाली काटकर भाग गया। मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 का है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के ​निर्देश दिए हैं। 

ये है पूरा मामला
नोएडा सेक्टर-49 में पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के आरोप में बुधवार को सोनू भारद्वाज को गिराफ्तार किया था। उस पर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। आरोप है कि सोनू ने बीते दिनों सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर उसे सेक्टर-50 से गिरफ्तार किया था। आरोपी गुरुवार सुबह 5 बजे हवालात के रोशनदान में लगी जाली काटकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें बानाई गईं हैं। पुलिस हिरासत से भागा बदमाश अब भी पकड़ से बाहर है। 

क्या कहते हैं डीसीपी
नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी सुबह से पार्कों, विभिन्न मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो रिक्शा स्टैंड, सेक्टर-22 स्थित आरोपी के घर और आसपास की जगहों पर उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है। डीसीपी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

3 Jul 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें