अमित शाह का बड़ा बयान : बोले- '5 साल के अंदर लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड'

बोले- '5 साल के अंदर लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड'
UPT | अमित शाह का बड़ा बयान

May 26, 2024 19:39

अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है। अमित शाह ने कहा है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पांच साल के अंदर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर देंगे।

May 26, 2024 19:39

Short Highlights
  • UCC पर अमित शाह का बड़ा बयान
  • 5 साल के अंदर लागू करने की कही बात
  • एक देश-एक चुनाव पर भी बोले शाह
New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है। अमित शाह ने कहा है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पांच साल के अंदर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर देंगे। शाह के ये बयान ऐसे समय में आया है, जब देश में सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होने में 4 दिन बचे हैं।

यूसीसी पर और क्या बोले शाह?
अमित शाह ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'यूनिफॉर्म सिविल कोड हमारे ऊपर एक जिम्मेदारी है, जिसे संविधान बनाने वाले संसद और राज्य की विधानसभाओं पर छोड़कर गए हैं। जब संविधान सभा ने हमारे लिए मार्गदर्शक सिद्धांत तय किए थे, तो उसमें समान नागरिक संहिता भी शामिल था। उस समय भी कानूनी विद्वानों जैसे केएम मुंशी, राजेंद्र बाबू, आंबेडकर जी ने कहा था कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं होने चाहिए। समान नागरिक संहिता होनी चाहिए।'

'उत्तराखंड ने किया है प्रयोग'
गृह मंत्री ने कहा कि 'यूनिफॉर्म सिविल कोड 1950 से हमारे एजेंडे में है। यह राज्य और केंद्र दोनों का विषय है। भाजपा ने इसे उत्तराखंड में लागू करके एक प्रयोग किया है।' शाह ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि समान नागरिक संहिता एक बड़ा सामाजिक, कानूनी और धार्मिक सुधार होगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए कानून की भी सामाजिक और कानूनी जांच भी होनी चाहिए और धार्मिक नेताओं से भी सलाह ली जानी चाहिए।'

सर्दियों में कराए जाएंगे चुनाव?
अमित शाह ने कहा कि 'अब समय आ गया है कि देश में चुनाव एक साथ कराए जाएं। रामनाथ कोविंद की समिति का सदस्य मैं भी था। अगले 5 वर्षों में इसे लागू करने की कोशिश की जाएगी।' वहीं शाह से जब पूछा गया कि  मतदाता भीषण गर्मी से परेशान हैं और इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा है। ऐसे में क्या चुनाव गर्मी के बजाय सर्दियों के मौसम में कराए जा सकते हैं? इस पर शाह ने कहा कि हम इस पर विचार कर सकते हैं।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

23 Nov 2024 06:30 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें