Auto Expo 2025 : ये 7 कार बिखेरेंगी जलवा, कोई 360 डिग्री घूमेगी तो किसी का लुक आपको करेगा सेल्फी लेने के लिए मजबूर

ये 7 कार बिखेरेंगी जलवा, कोई 360 डिग्री घूमेगी तो किसी का लुक आपको करेगा सेल्फी लेने के लिए मजबूर
UPT | Mercedes Benz

Jan 09, 2025 16:39

दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में 3 स्थानों पर 17 से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2025 लगने वाला है। हम आपको इस गाड़ियों के मेले में आने वाली 7 कारों में बताने जा रहे हैं...

Jan 09, 2025 16:39

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में ऑटो एक्सपो का आयोजन होने का रहा है। इस ऑटो एक्सपो 2025 में लग्जरी कारों का जलवा रहेगा। जिसमें एक से बढ़कर एक नई कार अपना जलवा दिखाएगी। दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में 3 स्थानों पर 17 से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2025 लगने वाला है। हम आपको इस गाड़ियों के मेले में आने वाली 7 कारों में बताने जा रहे हैं। जिनको देखकर आप सेल्फी लेने के लिए मजबूर हो जाओगे। इसमें मर्सडीज से लेकर पोर्श जैसे ब्रांड्स की पावरफुल और आकर्षक एसयूवीज कार हैं।

Mercedes-AMG SL 55
हाई परफॉर्मेंस रोडस्टर Mercedes-AMG SL 55 में 476 PS पावर और 700 Nm टॉर्क है। यह कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 295 किमी प्रति घंटा है।

Mercedes-Benz G 580 (EQG)
G-Class के इलेक्ट्रिक अवतार Mercedes-Benz G 580 (EQG) का जलवा ऑटो एक्सपो में देखने को मिलेगा। इस एसयूवी में 116 kWh बैटरी और चार इलेक्ट्रिक मोटर्स का पावर पैक है, जो 587 पीएस पावर और 1164 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 360 डिग्री स्पिन करने में सक्षम है।

Skoda Octavia RS
Skoda Octavia RS में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 265 PS पावर और 370 Nm टॉर्क देता है। यह कार महज 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

MG Cyberster
पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 77 kWh बैटरी और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का पावर पैक है। जो 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 3.2 सेकंड में पहुंच सकती है। इसकी रेंज 444 किमी तक है।

Porsche Taycan
Porsche Taycan फेसलिफ्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 89 kWh और 105 kWh बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं, जो 884 PS पावर और 890 Nm टॉर्क जेनरेट करती हैं। यह कार 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

Porsche Panamera
Porsche Panamera का थर्ड जेनरेशन ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इस कार का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसके एंट्री लेवल मॉडल में 353 PS पावर और 500 Nm टॉर्क है, जबकि Panamera GTS में 4-लीटर V8 टर्बो इंजन है। जिसमें 500 PS पावर और 660 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Porsche Macan Electric
इलेक्ट्रिक एसयूवी Porsche Macan Electric तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी—Macan Electric, Macan 4S Electric, और Macan Turbo Electric। Macan Turbo Electric में 100 kWh बैटरी के साथ 639 PS पावर और 1130 Nm टॉर्क है। यह कार महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी रेंज 591 किमी है।

Also Read

महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

9 Jan 2025 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था... और पढ़ें