कंपनी का कहना है कि इन ट्रकों में लंबी रेंज, भारी लोड उठाने की क्षमता और किफायती संचालन जैसे फीचर्स होंगे...
Auto Expo 2025 : Omega Seiki लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक भारी वाहन, बाइक और कार के साथ अब ट्रक मचाएंगे धूम
Jan 11, 2025 14:38
Jan 11, 2025 14:38
इनोवेटिव ईवी मॉडल्स की पेशकश
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओमेगा सेइकी ने घोषणा की है कि वह इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपने तीन नवीनतम मॉडलों को प्रदर्शित करेगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक ट्रक और एक अपडेटेड पैसेंजर थ्री-व्हीलर शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर पर ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA 1.0 : यह मॉडल एक्सपो के दौरान आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA 3.0 : इस ट्रक का पहली बार प्रदर्शन किया जाएगा।
पैसेंजर थ्री-व्हीलर स्ट्रीम सिटी 2.0 : इस मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शोकेस किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि इन ट्रकों में लंबी रेंज, भारी लोड उठाने की क्षमता और किफायती संचालन जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा कंपनी ने फ्लीट ऑपरेशन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक बैटरी स्वैपिंग सिस्टम भी विकसित किया है। ओमेगा सेइकी के साथ-साथ कई अन्य बड़ी कंपनियां भी एक्सपो में अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगी।
Also Read
11 Jan 2025 03:53 PM
ऑटो एक्सपो 2025 में Porsche Macan EV को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 641 किलोमीटर... और पढ़ें