इसमें खास बात यह है कि नए बने एयरपोर्ट ने एक नहीं बल्कि दो दो रिकॉर्ड बना डाले। ऐसा रिकॉर्ड आज तक देश के प्रमुख एयरपोर्ट दिल्ली या मुंबई भी नहीं बना पाए हैं।
Ayodhya Airport : दिल्ली-मुंबई को भी अयोध्या एयरपोर्ट ने पछाड़ा, दो रिकॉर्ड किए अपने नाम
Jan 24, 2024 13:42
Jan 24, 2024 13:42
अयोध्या एयरपोर्ट के नाम दो-दो रिकॉर्ड
आपको बता दें दिसंबर 2023 से पहले हवाई मार्ग के जरिए सीधे अयोध्या पहुंचने के लिए कोई भी एयरपोर्ट नहीं था। अयोध्या जाने के लिए लोगों को पहले लखनऊ एयरपोर्ट जाना पड़ता था फिर उसके बाद वहां से सड़क मार्ग के द्वारा अयोध्या का रास्ता तय करना पड़ता था लेकिन सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तमाम हवाई जहाज सीधा अयोध्या पहुंचे हैं। इसी के साथ बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट ने अपना पहला रिकॉर्ड बहुत से कम समय में अपने नाम किया है। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने में तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से हवाई अड्डे के लिए 821 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी। यह हवाई अड्डा अयोध्या से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर है। अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
इसके साथ ही बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट ने अपने नाम दूसरा रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है, जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि अयोध्या एयरपोर्ट को तैयार होने के बाद केवल 17 दिन के अंदर इसे देश के चारों कोनों से जोड़ दिया गया है। अब इस एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद से फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। इतनी जल्दी चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकॉर्ड है।
कई हस्तियां पहुंची थी अयोध्या
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर की नामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया। इसमें साधु संत, राजनेता, कारोबारी और लगभग हर वर्ग के लोग शामिल हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले ही कई वीवीआईपी गेस्ट अयोध्या पहुंचे।
Also Read
29 Nov 2024 07:00 PM
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई हुई, जिसमें मस्जिद कमेटी ने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें और पढ़ें