स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है...
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट : बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान, कहा- 'दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित'
May 16, 2024 15:17
May 16, 2024 15:17
'इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए'
मायावती ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात् इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।'
2.अतः आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।
— Mayawati (@Mayawati) May 16, 2024
'महिला आयोग को भी संज्ञान लेने की जरूरत'
उन्होंने आगे लिखा,'आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।'
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट : महिला सुरक्षा पर चुप्पी साध गए केजरीवाल और अखिलेश, बोले- इससे जरूरी और बातें भी हैं...
'गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर उठाया सवाल'
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है, 'आज अरविंद केजरीवाल को इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उनकी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई। आरोपी किसके संरक्षण में घूम रहा है। अरविंद केजरीवाल और उन्हें समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में भी देखा गया था।'
#WATCH | On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal's assault case, BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia says, "...today Arvind Kejriwal has no regrets that a woman MP of his party was beaten up and misbehaved with. The accused is roaming around under the protection of Arvind… pic.twitter.com/Fhc3laoNm2
— ANI (@ANI) May 16, 2024
'AAP आपस में चर्चा करेगी'
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों। दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी, वो आपस में निर्णय लेंगे। ये उन पर है।'
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी… pic.twitter.com/o8uz0m3pT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
यह भी पढ़ें- 'मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं' : केजरीवाल के घर AAP नेता के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम बिना रिपोर्ट लिखाए चली गईं...
Also Read
22 Jan 2025 01:17 PM
भारत मोबिलिटी 2025 का आज आखिरी दिन है और इसके साथ ही ऑटो एक्सपो 2025 का भी समापन हो जाएगा। यह आयोजन ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है... और पढ़ें