स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट : बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान, कहा- 'दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित'

बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान, कहा- 'दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित'
UPT | बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान

May 16, 2024 15:17

स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है...

May 16, 2024 15:17

New Delhi : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होना अनुचित है।

'इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए'
मायावती ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात् इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।'
'महिला आयोग को भी संज्ञान लेने की जरूरत'
उन्होंने आगे लिखा,'आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।'

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट : महिला सुरक्षा पर चुप्पी साध गए केजरीवाल और अखिलेश, बोले- इससे जरूरी और बातें भी हैं...

'गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर उठाया सवाल'
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है, 'आज अरविंद केजरीवाल को इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उनकी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई। आरोपी किसके संरक्षण में घूम रहा है। अरविंद केजरीवाल और उन्हें समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में भी देखा गया था।'
'AAP आपस में चर्चा करेगी'
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों। दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी, वो आपस में निर्णय लेंगे। ये उन पर है।'
यह भी पढ़ें- 'मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं' : केजरीवाल के घर AAP नेता के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम बिना रिपोर्ट लिखाए चली गईं...

Also Read

अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

27 Jul 2024 09:46 AM

नेशनल काम की खबर : अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिससे भारतीय सड़क परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को समाप्त करने और एक सैटेलाइट... और पढ़ें