यूपी में शुरू होगी कैशलेस इलाज योजना : सड़क हादसों से मौतों में कमी लाने की पहल, नितिन गडकरी ने लोकसभा में किया ऐलान

सड़क हादसों से मौतों में कमी लाने की पहल, नितिन गडकरी ने लोकसभा में किया ऐलान
UPT | नितिन गडकरी

Dec 13, 2024 14:52

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत का सड़क हादसों में रिकॉर्ड बेहद खराब है...

Dec 13, 2024 14:52

New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत का सड़क हादसों में रिकॉर्ड बेहद खराब है, जिसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शर्मिंदा होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद इनकी संख्या में कमी नहीं आई है, बल्कि हर साल 1.7 लाख से अधिक लोग इन हादसों में अपनी जान गंवाते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का लोकसभा में पहला भाषण : सरकार पर दागे तीखे सवाल, नारी शक्ति अधिनियम और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर गरजी...

सड़क हादसों में कमी लाने की पहल
गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों की समस्या का समाधान केवल सरकार के प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि समाज के सहयोग, मानवीय व्यवहार में बदलाव और कानून का सख्त पालन भी जरूरी है। उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और स्कूलों में सड़क सुरक्षा से जुड़े अभियान चलाएं।

कैशलेस इलाज योजना की घोषणा
गडकरी ने लोकसभा में बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों के 30% पीड़ितों की मौत समय पर जीवनरक्षक इलाज न मिलने के कारण होती है। इसे रोकने के लिए कैशलेस इलाज योजना लाई जा रही है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में इसी महीने शुरू होगा, और इसके सफल होने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।



ड्राइविंग लाइसेंस प्रणाली में सुधार की जरूरत
मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने इसे सड़क हादसों के लिए एक बड़ा कारण बताया।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में अखिलेश का जोरदार भाषण : यूपी के कई मुद्दों पर सरकार को घेरा, कहा- कैसी चर्चा संविधान की... जो है बिना प्रधान की...

लोकसभा अध्यक्ष की अपील
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से अपील की कि वे सड़क हादसों को रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रयास करें और समाज को जागरूक करने का काम करें। इस योजना से सड़क हादसों में कमी लाने और पीड़ितों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने की उम्मीद है।

Also Read

महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

9 Jan 2025 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था... और पढ़ें