तकनीकी समस्या की वजह से चैटजीपीटी का उपयोग कई घंटों तक बाधित रहा जिसके चलते उपयोगकर्ता निराश हुए। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वे इस समस्या की जांच कर रहे थे।
ChatGPT Outage : तकनीकी समस्या के कारण चैटजीपीटी में आई दिक्कत, माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई ने समस्या को किया बहाल
Nov 09, 2024 16:16
Nov 09, 2024 16:16
- चैटजीपीटी के उपयोग में तकनीकी दिक्कतों के कारण लाखों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
- चैटजीपीटी के अचानक बंद होने से न केवल इसके उपयोगकर्ताओं को असुविधा हुई।
- कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वे इस समस्या की जांच कर रहे थे
कई घंटों तक बाधित रहा चैटजीपीटी
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वे इस समस्या की जांच कर रहे थे और जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश कर रहे थे। इस तकनीकी समस्या की वजह से चैटजीपीटी का उपयोग कई घंटों तक बाधित रहा जिसके चलते उपयोगकर्ता निराश हुए। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, 7:13 ईटी तक 19,403 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या की रिपोर्ट की थी। इस दौरान उपयोगकर्ताओं को चैटबॉट से कनेक्ट करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जिससे उन्होंने सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी परेशानी साझा की।
ChatGPT is down since 7:09 PM
— Outage.Report (@ReportOutage) November 9, 2024
➡️https://t.co/RNvzjxKzJs
Repost if it's down for you as well #ChatgptDown pic.twitter.com/QltJYwsDVm
ये भी पढ़ें : कल रिटायर होंगे CJI : राम मंदिर से लेकर धारा 377 तक… जस्टिस चंद्रचूड़ के वो फैसले, जो हमेशा याद रखे जाएंगे
उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा
चैटजीपीटी के अचानक बंद होने से न केवल इसके उपयोगकर्ताओं को असुविधा हुई। पिछले कुछ वर्षों में चैटजीपीटी ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक और संवादात्मक क्षमता के कारण दुनिया भर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। जिससे लोग दैनिक कार्यों, शिक्षा, शोध और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में इसका उपयोग कर रहे हैं। तकनीकी समस्याओं के दौरान, कई उपयोगकर्ताओं ने इस सेवा के अस्थायी रूप से उपलब्ध न होने की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की।
Also Read
22 Nov 2024 11:54 AM
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस सुनवाई में, हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में दाखिल की गई याचिका पर विचार किया गया... और पढ़ें