Ground Breaking Ceremony : यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-04 में सीएम ने बताया विकास का रोड मैप  

यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-04 में सीएम ने बताया विकास का रोड मैप  
UPT | ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम

Feb 19, 2024 16:46

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-04 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास का रोड मैप बताया। सीएम ने कहा कि अपने प्रदेश में जल,थल और नभ की उत्कृष्ट कनेक्टिविटी...

Feb 19, 2024 16:46

Short Highlights
  • भारत के अमृतकाल के सारथी' के रूप में हमें नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन मिला है
  • योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जल-थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है

 

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब यूपी का नया अर्थ 'अनलिमिटेड पोटेंशियल' बताया। इस नामकरण के साथ यह भी जोड़ा कि आज जब भारत 'अमृतकाल' में प्रवेश कर चुका है, इस ऐतिहासिक कालखंड के हम साक्षी-सहभागी बन रहे हैं। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि 'भारत के अमृतकाल के सारथी' के रूप में हमें नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन      मिला है।

लैंड भी पर्याप्त और बिजली भी भरपूर
योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जल-थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। हाल में हमने इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी गठित किया है। ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस और लीड्स रैंकिंग में हम अचीवर स्टेट हैं। यहां लैंड भी पर्याप्त है और बिजली भी भरपूर। मैनपावर की कमी न विल पावर का अभाव। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश मित्र पोर्टल, सिंगल विंडो सिस्टम के साथ प्रदेश की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली पॉलिसी का परिणाम है कि दुनियाभर के निवेशक यहां आ रहे हैं । इनमें हर एक व्यक्ति की जवाबदेही है और नीतियों में पारदर्शिता है। हर निवेशक का सम्मान है। अब तो लोग कहने लगे हैं कि सुरक्षित निवेश यानी उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री ने विकास का पूरा रोड मैप बताया।

Also Read

दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

19 Sep 2024 11:13 PM

रामपुर रामपुर-काठगोदाम रेल मार्ग : दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

रामपुर-काठगोदाम रेलवे रूट पर एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए लोको पायलट की सूझबूझ ने एक संभावित हादसे से यात्रियों की जान बचा ली। बुधवार रात रुद्रपुर के पास रेलवे ट्रैक पर सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रखकर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई। और पढ़ें