यूपी@7 : विधानसभा में गरजे CM योगी, संभल मंदिर में कुएं की खुदाई पर रोक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

विधानसभा में गरजे CM योगी, संभल मंदिर में कुएं की खुदाई पर रोक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 16, 2024 19:00

शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मोहर्रम का जुलूस या कोई मुस्लिम त्योहार हिंदू मोहल्ले और मंदिर के सामने से बिना किसी समस्या के निकल सकता है...

Dec 16, 2024 19:00

विधानसभा में गरजे CM योगी
शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मोहर्रम का जुलूस या कोई मुस्लिम त्योहार हिंदू मोहल्ले और मंदिर के सामने से बिना किसी समस्या के निकल सकता है, तो जब हिंदू शोभायात्रा मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलने की कोशिश करती है, तो समस्या क्यों पैदा होती है? सीएम ने यह भी सवाल उठाया कि भारत की धरती पर केसरिया झंडा क्यों नहीं लग सकता और कहा कि यह विवाद तभी शुरू होता है, जब किसी को अपनी आस्था और त्योहार मनाने में दिक्कत होती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल मंदिर में कुएं की खुदाई पर रोक 
संभल मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भक्तों के बढ़ते हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई को रोकने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुएं पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे का जाल भी डाला गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। मंदिर के निकट स्थित कुआं एक पुराना और ऐतिहासिक स्थल है, जहां खुदाई का कार्य चल रहा था, लेकिन अब भक्तों की संख्या बढ़ने पर इसे सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एटा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह के समय सिकंदराराऊ में एटा रोड पर एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस हादसे में कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जबकि रस्ते से गुजर रहे दो बाइक सवार भी पलटी कार से टकराकर घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को मदद मुहैया कराई। सभी घायलों को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सड़क दुर्घटना में छात्रा और युवक की मौत
अच्छी सड़कों के बनने से वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे हर दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सोमवार को भी जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में छात्रा समेत युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा में योगी का विपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष और उसकी आलोचनाओं पर जोरदार जवाब दिया। उन्होंने संभल और बहराइच की हिंसा पर सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और दिवंगत सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के पुराने बयान का उल्लेख किया, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read