कांग्रेस का बैंक खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल गांधी : चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल, कहा- 2 रुपये भी नहीं खर्च कर सकते

चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल, कहा- 2 रुपये भी नहीं खर्च कर सकते
UPT | कांग्रेस का बैंक खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल गांधी

Mar 21, 2024 16:10

कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भड़क गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Mar 21, 2024 16:10

Short Highlights
  • बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर भड़के राहुल गांधी
  • सोनिया गांधी ने भी बोला हमला
  • भाजपा ने किया आरोपों पर पलटवार
New Delhi : कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भड़क गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को भारत के 20 फीसदी लोग वोट करते हैं, वह अपने अकाउंट से 2 रुपये भी खर्च नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले पर चुप क्यों है।

'2 रुपये भी खर्च करने को मोहताज'
राहुल गांधी ने कहा कि 'एक महीने पहले कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। अगर किसी संस्था या परिवार के सात ऐसा हो जाए, तो वह खत्म हो जाएगा। आज हम 2 रुपये भी खर्च करने को मोहताज हैं। इसके बाद भी अदालत या चुनाव आयोग इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है। सब चुप होकर ड्रामा देख रहे हैं। जिस पार्टी को देश के 20 फीसदी लोग वोट करते हैं, वह अपने नेताओं को कहीं नहीं भेज सकती, ट्रेन टिकट नहीं खरीद सकती। यहां कोई लोकतंत्र नहीं है।'

सोनिया गांधी ने भी बोला हमला
इस मसले पर बात करते हुए सोनिया गांधी ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि 'कांग्रेस को पंगु बनाने की कोशिश हो रही है और यह कोशिश प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आर्थिक तौर पर कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।' वहीं राहुल गांधी ने कहा कि 'भाजपा ने सिर्फ कांग्रेस के खाते को फ्रीज नहीं किया, बल्कि पूरे लोकतंत्र को ही फ्रीज कर दिया गया है। आयकर कानून कहता है कि अधिकतम 10 हजार रुपये का फाइन लगाया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस से करोड़ों रुपये की वसूली की गई।'

भाजपा ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी
उधर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा की तरफ से भी पलटवार किया गया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को बदनाम किया है। संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक बैंक अकाउंट फ्रीज करने की बात है तो अगर आप डिफॉल्टर हैं तो आपके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को कानूनों से ऊपर मानती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Also Read

विराट बोले-रोहित को इतना भावुक कभी नहीं देखा, कप्तान ने कहा-यह ट्रॉफी पूरे देश की

4 Jul 2024 11:39 PM

नेशनल Team India Victory Parade : विराट बोले-रोहित को इतना भावुक कभी नहीं देखा, कप्तान ने कहा-यह ट्रॉफी पूरे देश की

टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का मुंबई में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। टीम के सदस्यों ने खुली बस में चढ़कर विजय जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों का सैलाब मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक रहा। और पढ़ें