बड़ी खबर : केरल में भाजपा नेता के हत्यारों को मौत की सजा, इस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं दोषी

केरल में भाजपा नेता के हत्यारों को मौत की सजा, इस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं दोषी
UPT | PFI, SDPI

Jan 30, 2024 15:47

15 दोषियों को मौत की सजा अतिरिक्त जिला जज वीजी. श्रीदेवी ने दी है। अभियोजन पक्ष ने मामले में दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी और सुनवाई के दौरान कहा था कि सभी दोषी प्रशिक्षित हत्यारे हैं।

Jan 30, 2024 15:47

Short Highlights
  • 15 दोषियों को मौत की सजा अतिरिक्त जिला जज वीजी. श्रीदेवी ने दी है।
  • केरल में राजनीतिक हत्या का पुराना इतिहास रहा है।
National News : केरल में राजनीतिक हत्या का पुराना इतिहास रहा है। ऐसी ही एक हत्या का मामला साल 2021 का है। 19 दिसंबर 2021 में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन पर पीएफआई और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनके घर में उन्हें परिवार के सामने ही बुरी तरह पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में केरल की एक कोर्ट ने प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। भाजपा नेता के मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपियों को एक हफ्ते पहले ही दोषी करार दे दिया था। अब इस मामले में मावेलिक्कारा की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने सजा का एलान किया है।

15 दोषियों को मौत की सजा अतिरिक्त जिला जज वीजी. श्रीदेवी ने दी है। अभियोजन पक्ष ने मामले में दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी और सुनवाई के दौरान कहा था कि सभी दोषी प्रशिक्षित हत्यारे हैं। जिस क्रूर तरह से इन लोगों ने पीड़ित को उसकी मां-पत्नी और बच्चों के सामने मारा, वह दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

जानें पूरा मामला
इन दोषियों पर आरोप था कि 19 दिसंबर 2021 में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन पर पीएफआई(PFI) और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने उनपर उनके घर में ही हमला कर दिया था। उस समय उनके घर में उनकी पत्नी, मां और बच्चे भी थे। उनके परिवार के सामने ही उनको बुरी तरह पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक इस घटना से एक दिन पहले ही 18 दिसंबर की रात को एक गिरोह ने एसडीपीआई नेता केएस. शान की हत्या कर दी थी। घटना के समय वह अलप्पुझा में अपने घर लौट रहे थे। माना जा रहा था कि कट्टरपंथी कुछ लोगों का समूह  इससे गुस्सा गई और बदले में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई।

Also Read

संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में फोर्स सड़कों पर उतरी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

24 Nov 2024 06:40 PM

लखनऊ यूपी@7 : संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में फोर्स सड़कों पर उतरी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुरादाबाद और शामली में पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर तैनात की गई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें और पढ़ें