श्रेया यादव के परिवार ने प्रशासन और कोचिंग सेंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रेया के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें इस दुर्घटना की सूचना न तो प्रशासन की ओर से मिली...
कोचिंग हादसे से श्रेया के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : चाचा का दर्द छलका, बोले-ये हत्यारी दिल्ली! मोर्चरी में बेटी का चेहरा तक देखने नहीं दिया
Jul 28, 2024 20:56
Jul 28, 2024 20:56
परिवार ने प्रशासन पर लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव के परिवार ने प्रशासन और कोचिंग सेंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रेया के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें इस दुर्घटना की सूचना न तो प्रशासन की ओर से मिली और न ही कोचिंग सेंटर की तरफ से। श्रेया के चाचा ने आरोप लगाया कि उन्हें श्रेया की पहचान के लिए उसका चेहरा तक नहीं दिखाया गया, सिर्फ एक कागज पर श्रेया का नाम लिखा हुआ दिखाया गया।
श्रेया के चाचा का कहना-चेहरा दिखाने से किया इनकार
श्रेया के चाचा ने कहा, "मुझे कोचिंग सेंटर या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली। मैंने खबर देखी और तुरंत वहां पहुंचा। मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे सिर्फ एक कागज दिखाया जिसमें श्रेया यादव नाम लिखा था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं श्रेया के ऐडमिशन के समय उसके साथ था। ऐसे में जब छात्रों की मौत होने की खबरें आने लगीं, तो मैंने कोचिंग संस्थान को फोन किया। उन्होंने कहा कि हम नाम तो नहीं बता सकते लेकिन दो मौतें हुई हैं। जिन्होंने जन्म दिया है, वे ही जीवन का मूल्य जानते हैं और इसे कुप्रबंधन के कारण नहीं खोना चाहिए। मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।"दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने वाली यूपी के अंबेडकर नगर के बरसावां हाशिमपुर की श्रेया यादव की मौत हो गई, श्रेया के पिता ने बताया... 'मैं मोर्चरी गया। मुझे बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाया गया। सिर्फ एक पेपर दिखाया- जिस पर श्रेया नाम लिखा था'#RaoIAS #Delhi @Uppolice pic.twitter.com/z5iueVcKKZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 28, 2024
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें