नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के लोग पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुजरात, पंजाब में भी काम करते हैं। इन शहरों से अपने गांव लौटने के लिए सबसे मुफीद ट्रेन ही है। लेकिन हालात ये हैं कि साधारण ट्रेनों को तो छोड़िए, स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल पा रही है
दिवाली पर ट्रेनों में नहीं मिल रही बुकिंग : बसों का किराया कई गुना बढ़ा, फ्लाइट के टिकट में खत्म हो जाएगी सैलरी
Oct 26, 2024 15:03
Oct 26, 2024 15:03
- दिवाली पर ट्रेनों में नहीं मिल रही बुकिंग
- बसों का किराया कई गुना बढ़ा
- फ्लाइट की कीमत एक सैलरी
ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग
नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के लोग पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुजरात, पंजाब में भी काम करते हैं। इन शहरों से अपने गांव लौटने के लिए सबसे मुफीद ट्रेन ही है। लेकिन हालात ये हैं कि साधारण ट्रेनों को तो छोड़िए, स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल पा रही है। सरकार ने त्यौहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं। अगर किसी को टिकट मिल भी जाए, तो त्यौहार में बगैर टिकट वाले लोग भी ट्रेनों में चढ़ जाते हैं, जिससे खुद अपनी सीट पर बैठना मुश्किल हो जाता है।
बसों का किराया कई गुना बढ़ा
ट्रेनों के बाद आम आदमी के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन बस है। देश के लगभग हर मेट्रो शहर से यूपी के छोटे शहरों के लिए बस चलती है। लेकिन यहां तो स्थिति और भी गंभीर है। बसों का साधारण किराया जो सीटर के लिए 700 से 1000 रुपये तक हुआ करता था, वह अब 3000 से 4000 रुपये हो चुका है। य़े हाल उन बसों के हैं, जिनकी बुकिंग ऑनलाइन हो जाती है। कई प्राइवेट ट्रैवल कंपनियां भी अपनी बसें संचालित करती हैं, जिनकी बुकिंग केवल उनके नंबर पर कॉल करके ही होती है। इन बसों के लिए भी ऊल-जलूल दाम मांगे जा रहे हैं।
फ्लाइट की कीमत एक सैलरी
वो एक फिल्म का डायलॉग है ना कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो... तकरीबन यही हाल फ्लाइट का है। यहां फ्लाइट में टिकट बुकिंग का हाल तुम क्या जानो। दिल्ली एनसीरआर में काम करने वाले लोगों की औसत सैलरी जितनी इस वक्त फ्लाइट की टिकट हो गई है। फ्लाइट से जाना वैसे तो हमेशा से ही महंगा रहा है। लेकिन समय बचने के कारण कई बार लोग इसे ही तवज्जो देते हैं। लेकिन दिवाली के समय फ्लाइट का किराया इतना बढ़ चुका है कि कई लोगों की इनती तनख्वाह भी नहीं है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का टुकड़ा : लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ, जीआरपी-आरपीएफ और पुलिस जांच में जुटी
Lucknow News : कुख्यात सुंदर भाटी रिहा, फ्लाइट से पहुंचा दिल्ली, सपा नेता की हत्या में मिली थी उम्रकैद
Also Read
22 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। और पढ़ें