मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया की अगर कोई भी पार्टी किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी को अपनी वेबसाइट पर उस जानकारी को साझा करना होगा। साथ ही पार्टियों और...
लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग राजनितिक दलों और क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों पर हुई सख्त, वोटरों से की ये अपील
Mar 17, 2024 15:42
Mar 17, 2024 15:42
- लोग अधिक से अधिक संख्या में वोट करें : चुनाव आयोग
- पिछले 11 विधानसभा चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे : चुनाव आयोग
क्रिमिनल बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को मिले कई निर्देश
अपने प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया की अगर कोई भी पार्टी किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी को अपनी वेबसाइट पर उस जानकारी को साझा करना होगा। साथ ही पार्टियों और उम्मीदवारों को यह निर्देश है कि प्रत्याशियों के खिलाफ अगर कोई लंबित आपराधिक मामला चल रहा है तो उसे समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कम से कम तीन बार प्रकाशित करना होगा। इसे नाम वापस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले तक कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में प्रचलित अखबार में जानकारी देनी होगी।
पैसे बांटने पर भी आयोग सख्त
जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले 11 विधानसभा चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसलिए चुनाव आयोग इस बार धन बल का प्रयोग करने पर रोक लगाने का काम करेगी। जिससे चुनाव में पैसों के बल पर वोट खरीदने का काम ना हो सके। इसके अलावा राजनीतिक दलों को पैसे का हिसाब-किताब का पूरा ब्यौरा देने को भी कहा है। आयोग तकरीबन 21 हजार ऑब्ज़र्वर की भी नियुक्ति करेगा। जिनकी चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इस पर नजर रहेगी।
राजनितिक दलों के लिए एडवाइजरी
अपने निर्देश में आयोग ने कहा कि राजनितिक पार्टियां मुद्दों पर आधारित बातों पर ही चुनाव प्रचार-प्रसार करें। नफरत फैलाने वाले बयान ना दें। साथ ही जाति या धर्म के नाम पर कोई भी बात ना कही जाए। साथ ही पार्टियों को स्टार प्रचारक की एक लिस्ट बनानी होगी।
अधिक संख्या में वोट करने की अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें। आयोग ने कहा कि वोट देना आपका धर्म है। इसलिए घर से निकले और वोट करें।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें