पीएम मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ली। सत्र में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने पीएम मोदी सहित सभी सांसदों को शपथ दिलवाई। यहां स्पीकर पद पर भी चुनाव होगा। सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा...
संसद सत्र का पहला दिन : सदन में पहली पंक्ति में बैठे अखिलेश यादव, प्रधानमंत्री ने तीसरी बार वाराणसी सांसद बनकर शपथ ली
Jun 24, 2024 14:47
Jun 24, 2024 14:47
- पीएम मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ली
- पीएम मोदी ने कहा, देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी
- यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है
पीएम मोदी ने ली शपथ
बता दें कि राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी। वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे। यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
अखिलेश-राहुल के साथ नजर आए अवधेश प्रसाद
इसके अलावा सपा के सभी सांसदों के साथ अखिलेश यादव और डिंपल यादव हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे। इस दौरान, सत्र की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें, संसद में विपक्ष वाली बेंच पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी, फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज के नवनिर्वाचित सांसद अखिलेश यादव पहली पंक्ति में बैठे हुए नजर आए हैं।
पहली पंक्ति में बैठने के निकाले जा रहे कई मायने
अब इसे लेकर भी कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूरी उम्मीद थी कि फैजाबाद सीट से उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी। इसके लिए बीजेपी ने इस सीट से अपने सिटिंग सांसद लल्लू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन परिणाम इसके एकदम उलट देखने को मिले। इस बार सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को 54567 मतों से शिकस्त दी। ऐसे में विपक्ष वाली अग्रिम पंक्ति में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ अवधेश प्रसाद को बिठाने के पीछे यह मकसद माना जा रहा है कि सपा और कांग्रेस का अलायंस बीजेपी को ये अहसास कराना चाहता है कि जिस मुद्दे को लेकर भाजपा सबसे ज्यादा उम्मीद लगाए बैठी थी, जनता ने उसे ही नकार दिया।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें