उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय दौरा प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रहेगा। इस मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा के साथ योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन : सीएम योगी करेंगे तैयारियों की समीक्षा, जानें दौरे का पूरा विवरण
Jan 09, 2025 14:49
Jan 09, 2025 14:49
9 जनवरी 2025 (पहला दिन)
2:00 बजे दोपहर: मुख्यमंत्री डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
2:10 बजे दोपहर: सेक्टर 23 में जजेज कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे।
2:40 बजे दोपहर: अखाड़ा सेक्टर 20 पहुंचकर खाक चौक के अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य अखाड़ों के संतों से मुलाकात करेंगे। प्रत्येक अखाड़े में 5-5 मिनट का समय देंगे।
4:10 बजे शाम: सेक्टर 18 के दांडीबाड़ा शिविर का निरीक्षण करेंगे।
4:20 बजे शाम: सेक्टर 3 में डिजिटल कुंभ अनुभव का उद्घाटन करेंगे।
4:40 बजे शाम: आई ट्रिपल सी में अफसरों के साथ बैठक करेंगे।
5:45 बजे शाम: डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
6:45 बजे शाम: रेडियो ट्रेनिंग हॉल का निरीक्षण करेंगे।
6:50 बजे शाम: 13 अखाड़े के संतों और साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे।
7:50 बजे रात: सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
10 जनवरी 2025 (दूसरा दिन)
9:00 बजे सुबह: आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ करेंगे।
9:35 बजे सुबह: बहुगुणा मार्केट में कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
10:00 बजे सुबह: नंदी सेवा संस्थान की ओर से संचालित "मां की रसोई" का उद्घाटन करेंगे।
10:15 बजे सुबह: एसआरएन अस्पताल का दौरा करेंगे।
10:30 बजे सुबह: ऐरावत घाट का निरीक्षण करेंगे।
12:00 बजे दोपहर: यूपी स्टेट पवेलियन और डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
12:00-2:00 बजे: निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
2:00 बजे दोपहर: बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
Also Read
10 Jan 2025 09:49 AM
अद्भुत आयोजन में जापान, रूस, यूक्रेन, भारत और नेपाल के संतों और भक्तों का संगम होगा। यह आयोजन सेक्टर 18 संगम लोअर मार्ग पर "श्रद्धा सेवा शिविर" में होगा। जहां इन देशों की सांस्कृतिक... और पढ़ें