मनोहरलाल खट्टर के सीएम पद छोड़ने से एक दिन पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्धाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी। उन्हें कर्मठ और विकास के लिए समर्पित बताया था।
मनोहरलाल खट्टर को करनाल से टिकट : सुबह विधायकी छोड़ी, शाम को सांसदी का टिकट, पीएम मोदी से है गजब की बॉन्डिंग!
Mar 13, 2024 20:04
Mar 13, 2024 20:04
- पंजाब या बंगाल के बनाए जा सकते हैं राज्यपाल
- चुनाव आचार संहिता लगने से पहले हो सकती है बन सकते हैं गवर्नर
मोदी करते रहे हैं तारीफ
मनोहरलाल खट्टर के सीएम पद छोड़ने से एक दिन पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्धाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी। उन्हें कर्मठ और विकास के लिए समर्पित बताया था। उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को भी लोगों के बीच रखा। मोदी ने उनको अपना पुराना साथी बताते हुए कहा कि खट्टर बाइक चलाते थे, जब वह पीछे बैठते थे। इसी तरह पूरे हरियाणा का दौरा करते थे। उन दोनों ने दरी पर सोकर अपना समय भी बिताया है। आज भी वह दोनों साथ हैं। इससे पहले भी मोदी कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं।
कयासों का दौर खत्म
पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें केंद्र की राजनीति में उतारने के लिए भाजपा लोकसभा का टिकट दे सकती है इसलिए इस्तीफा दिलवाया गया है। यह भी चर्चा थी कि खट्टर को राज्यपाल नियुक्त करने का आदेश किसी भी वक्त जारी हो सकता है। बुधवार को जारी भाजपा प्रत्याशियों की सूची में खट्टर का नाम आते ही सारे कयासों पर विराम लग गया।
Also Read
15 Nov 2024 07:00 PM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। और पढ़ें