सोमवार को झंडारोहण के बाद दिल्ली में राज्यों की झांकिया दिखाई गई। जिसमें प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश की झांकी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Republic Day Parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगी राम मंदिर की झलक, गणतंत्र दिवस पर खास होगी यूपी की झांकी
Jan 22, 2024 18:00
Jan 22, 2024 18:00
यूपी की झांकी का थीम
उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार ‘विकसित भारत समृद्ध विरासत’ की थीम पर आधारित होगी।जिसमें प्रदेश के विभिन्न विरासत की झलक दिखाई जाएगी। झांकी में इस बार अयोध्या में बने राम मंदिर और बालक भगवान राम की प्रतिमा होगी, साथ ही कलश के प्रतीक के साथ दो साधुओं को दिखाया गया।
महाकुंभ और माघ मेले की झलक
बता दें कि झांकी की ट्रायल पर दिखाए गई उत्तर प्रदेश की झांकी में प्रयागराज में होने वाले माघ मेले और 2025 में होने वाले महाकुंभ की झलक है। इसके पीछे हाल में शुरू हुई दिल्ली से मथुरा के बीत शुरू की गई दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, जिसका नाम बदल कर ‘नमो भारत’ कर दिया गया है, कि झलक दिखाई गई है।
जेवर गणतंत्र एयरपोर्ट की झलक
गणतंत्र दिवस-2024 को उत्तर प्रदेश की झांकी में अगली तस्वीर दुनिया के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘जेवर’ (Jevar Airport) की तस्वीर लगी हुई है। बता दें कि जेवर एयर पोर्ट अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, यह प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित है।
Also Read
23 Nov 2024 04:00 PM
अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा था और उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान महज 79 वोट ही हासिल कर पाए। और पढ़ें