यूपी के बरेली में गूगल मैप के बताए गलत रास्ते के कारण तीन युवकों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है। मगर, इससे पहले ही एक बार फिर गूगल मैप के गलत निर्देशों के चलते मंगलवार को बरेली की कलापुर नहर में एक कार गिर गई। इ
यूपी@7 : गूगल मैप ने एक बार फिर दिया धोखा, बरेली की कलापुर नहर में गिरी कार, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Dec 03, 2024 19:00
Dec 03, 2024 19:00
यूपी के बरेली में गूगल मैप के बताए गलत रास्ते के कारण तीन युवकों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है। मगर, इससे पहले ही एक बार फिर गूगल मैप के गलत निर्देशों के चलते मंगलवार को बरेली की कलापुर नहर में एक कार गिर गई। इसमें औरैया जिले के सवार युवक पीलीभीत जा रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि इनमें से किसी के चोट नहीं आई है। मगर, इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार को नहर से निकलवाया है। इसके बाद गूगल मैप फिर सवालों के घेरे में है। हालांकि, इससे पहले हुए हादसे के बाद गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं लखीमपुर खीरी में भी गूगल मैप ने गलत रास्ता बताकर यात्रियों को भटका दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव
प्रदेश में बिजली दरों में इजाफे के खिलाफ उपभोक्ता परिषद ने मंगलवार को नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल किया। परिषद ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) पर आरोप लगाया कि उसने गुपचुप तरीके से दरों में 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि का मसौदा पेश किया। परिषद का कहना है कि दक्षिणांचल, पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनियों ने 12800 करोड़ का गैप दिखाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्ताव रखा था। परिषद ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसकी कड़ी निगरानी की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बनारस यूपी कॉलेज में बड़ा बवाल
वाराणसी में यूपी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 300 छात्र कॉलेज के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। उनका मुख्य उद्देश्य पास स्थित मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करना था, जिसे लेकर वे अड़े हुए थे। इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और PAC के करीब 300 जवान मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मजार की ओर बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें मजार से 50 मीटर पहले ही रोक लिया और छात्र वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
किसान आंदोलन पर टिकैत ब्रदर्स का एक्शन प्लान
गौतमबुद्ध नगर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है, जहां नोएडा पुलिस ने एक बार में सभी किसानों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भारतीय किसान यूनियन के लिए आक्रोश का कारण बन गई है। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को सिसौली (मुजफ्फनगर) में एक आपातकालीन पंचायत बुलाई, जिसमें अधिक से अधिक किसानों को शामिल होने का आह्वान किया गया। इस पंचायत में किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी और आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बेटी की डोली और पिता की अर्थी एक साथ उठी
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विवाह समारोह में उस समय मातम छा गया जब बेटी के कन्यादान के तुरंत बाद पिता की मृत्यु हो गई। शादी की खुशियां गम में बदल गईं और बारात में आए मेहमानों की आंखों में आंसू नजर आने लगे। एक तरफ बेटी की डोली उठ रही थी, तो दूसरी ओर पिता की अर्थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
4 Dec 2024 03:40 PM
किसानों के प्रदर्शन के बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के संघर्ष को लेकर अहम बयान दिया, जो कृषि सुधारों और उनकी मांगों को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को और उभारता है... और पढ़ें