ओलंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत : यूपी के खिलाड़ी ललित उपाध्याय की मां हुईं भावुक, बोलीं- पूरे मैच भगवान से की थी प्रार्थना

यूपी के खिलाड़ी ललित उपाध्याय की मां हुईं भावुक, बोलीं- पूरे मैच भगवान से की थी प्रार्थना
UPT | ललित उपाध्याय की मां हुईं भावुक

Aug 04, 2024 16:57

पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को हरा दिया है। अब भारत 6 अगस्त को सेमीफाइनल में खेलेगा। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में यूपी के दो खिलाड़ियों ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल का अहम योगदान रहा...

Aug 04, 2024 16:57

New Delhi : पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को हरा दिया है। अब भारत 6 अगस्त को सेमीफाइनल में खेलेगा। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में यूपी के दो खिलाड़ियों ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल का अहम योगदान रहा। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय की मां का बयान सामने आया है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मैच देखने बैठे तो खाली भोलेनाथ का नाम जपा।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत : यूपी के खिलाड़ियों ने किए 2 गोल, क्या 44 साल बाद गोल्ड का सपना होगा पूरा?

मैच ड्रॉ होने के बाद भी नहीं छोड़ा विश्वास
भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय की मां रीता उपाध्याय ने कहा, 'मैच देखते समय हम केवल भारत की जीत की कामना कर रहे थे। हमारे मन में शिव का नाम चल रहा था कि हे भगवान इंडिया मैच जीत जाए। मैच ड्रॉ होने के बाद भी हमने विश्वास नहीं छोड़ा। हमारी प्रार्थना है कि भगवान फाइनल तक सभी खिलाड़ियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और वे लोग जीतकर आएं।'
इन खिलाड़ियों ने किए गोल
भारत और ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा था। दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर बराबरी कर ली थी। मैच का समय खत्म होने तक दोनों के गोल उतने ही रहे। ऐसे में मुकाबले में हार-जीत का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से होना था। शूटआउट मुकाबले में ब्रिटेन केवल 2 ही गोल कर पाया, जबकि भारत ने 4 गोल कर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए। भारत को मुकाबला जिताने में टीम इंडिया के गोलकीपर श्रीजेश का अहम योगदान रहा।

वाराणसी में हॉकी का रहा है इतिहास
1 दिसंबर 1993 को वाराणसी में जन्मे ललित उपाध्याय वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं। वाराणसी में हॉकी का अपना एक अलग इतिहास रहा है। विवेक सिंह, मोहम्मद शाहिद के बाद अब ललित उपाध्याय हॉकी के क्षेत्र में न सिर्फ जिले बल्कि पूरे देश का नाम रौशन कर रहे हैं। ललित वाराणसी के छोटे से गांव भगवानपुर से आते हैं। वह ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं। ललित ने ये साबित कर दिया है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कभी यूपी कॉलेज से मैदान में हॉकी का हुनर सीखने वाले ललित आप पूरे देश के लिए मिसाल बन चुके हैं।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

19 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें