पेमेंट के मामले में भारतीयों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड : एक महीने में 15 अरब का यूपीआई ट्रांजेक्शन, ये आंकड़े आपको चौंका देंगे

एक महीने में 15 अरब का यूपीआई ट्रांजेक्शन, ये आंकड़े आपको चौंका देंगे
UPT | पेमेंट के मामले में भारतीयों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Sep 01, 2024 18:46

देश में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ट्रांजेक्शन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और अगस्त में भी इस वृद्धि की गति जारी रही। अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 3 फीसदी बढ़कर 14.96 अरब पर पहुंच गई

Sep 01, 2024 18:46

Short Highlights
  • भारतीयों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
  • एक महीने में 15 अरब का यूपीआई ट्रांजेक्शन
  • पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी बढ़ा
New Delhi : देश में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ट्रांजेक्शन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और अगस्त में भी इस वृद्धि की गति जारी रही। अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 3 फीसदी बढ़कर 14.96 अरब पर पहुंच गई, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 14.44 अरब था। यह आंकड़ा अप्रैल 2016 में यूपीआई की शुरुआत के बाद का सबसे बड़ा है। हालांकि, लेनदेन की कुल रकम में मामूली गिरावट देखी गई है। जुलाई में 20.64 ट्रिलियन रुपये के मुकाबले अगस्त में यह आंकड़ा 20.61 ट्रिलियन रुपये पर रह गया।

पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी बढ़ा
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, सालाना आधार पर अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन में 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही, वैल्यू के हिसाब से भी 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। जून 2024 में यूपीआई के 13.89 अरब ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनके जरिए 20.07 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ था। इस डेटा से स्पष्ट होता है कि यूपीआई प्लेटफॉर्म के उपयोग में लगातार वृद्धि हो रही है, जो डिजिटल भुगतान के तेजी से फैलने का संकेत है।

45.3 करोड़ के आईएमपीएस ट्रांजेक्शन
इस बीच, आईएमपीएस (इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस) ट्रांजेक्शन में अगस्त में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले महीने कुल 45.3 करोड़ आईएमपीएस ट्रांजेक्शन हुए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 49 करोड़ था। अगस्त में आईएमपीएस के जरिए 5.78 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ, जो जुलाई के 5.93 ट्रिलियन रुपये से थोड़ा कम है।

फास्टैग ट्रांजेक्शन में भी उछाल
फास्टैग ट्रांजेक्शन में भी अगस्त में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अगस्त में फास्टैग ट्रांजेक्शन 2 फीसदी बढ़कर 32.9 करोड़ पर पहुंच गए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 32.3 करोड़ था। अगस्त में फास्टैग के जरिए 5,611 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो जुलाई के 5,578 करोड़ रुपये से अधिक है। फास्टैग ट्रांजेक्शन में 7 फीसदी की वृद्धि और 8 फीसदी की वैल्यू वृद्धि हुई है।

Also Read

वन नेशन-वन इलेक्शन पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

18 Sep 2024 06:29 PM

लखनऊ यूपी@7 : वन नेशन-वन इलेक्शन पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। सरकार अगले सत्र में इसके लिए बिल लेकर आएगी। वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा कानून-व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेत... और पढ़ें