Koo App Shutting Down : बंद हो रहा भारतीय ट्विटर प्रतिद्वंद्वी 'Koo App', फाउंडर्स ने बताई वजह...

बंद हो रहा भारतीय ट्विटर प्रतिद्वंद्वी 'Koo App', फाउंडर्स ने बताई वजह...
UPT | Koo App

Jul 03, 2024 18:20

कू कंपनी के फाउंडरस मयंक बिदावतका और अप्रमेय राधाकृष्ण ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, 'छोटी पीली चिड़िया फाइनल गुडबाय कहती है।'

Jul 03, 2024 18:20

Koo App Shutting Down : भारत का सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म कू (KOO)' ने अपने चार वर्षीय सफर को समाप्त कर दिया है। यह खबर कंपनी के फाउंडर्स मयंक बिदावतका और अप्रमेय राधाकृष्ण ने स्वयं दी है। उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, 'छोटी पीली चिड़िया फाइनल गुडबाय कहती है।' यह घोषणा भारतीय टेक उद्योग में एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतीक है।
  कू का लोगो, एक छोटी पीली चिड़िया
कू का लोगो छोटी पीली चिड़िया है। कू की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने मिलकर एक ऐसे प्लेटफॉर्म की कल्पना की जो भारतीय उपयोगकर्ताओं की भाषाई और सांस्कृतिक आवश्यकताओं को पूरा कर सके। गौरतलब है कि भारत में ‘कू’ की लोकप्रियता 2021 के आसपास चरम पर थी, जब भारत सरकार और ट्विटर के बीच तनाव बढ़ रहा था। उस समय, स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मांग में तेजी आई थी। 



अप्रमेय ने बताए कारण
हालांकि, कू के लिए यह सफलता स्थायी नहीं रही। अप्रमेय राधाकृष्ण ने अपने पोस्ट में प्लेटफॉर्म के बंद होने के कारण बताए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने कई बड़े संगठनों और मीडिया हाउसों के साथ साझेदारी के प्रयास किए, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो सके। बिदावतका ने स्वीकार किया कि एक तकनीकी ऐप को चलाने की लागत बहुत अधिक होती है, और कंपनी इन खर्चों को वहन नहीं कर पाई। यह एक ऐसी चुनौती थी जिसने कई अन्य स्टार्टअप्स को भी प्रभावित किया है, विशेष रूप से वर्तमान 'फंडिंग विंटर' के दौरान।

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर आ रहा  AI Studio : नए फीचर से बना सकेंगे अपना एआई वर्जन, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

कू पर दैनिक सक्रिता 2.1 मिलियन थी
अपने अंतिम दिनों में, कू ने प्रभावशाली उपयोगकर्ता आंकड़े हासिल किए थे। प्लेटफॉर्म पर दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.1 मिलियन थी, जबकि मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गई थी। इसमें 9,000 से अधिक वीआईपी उपयोगकर्ता भी शामिल थे, जो प्लेटफॉर्म की व्यापक पहुंच को दर्शाता है।

Also Read

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

5 Jul 2024 06:46 PM

नेशनल नीट यूजी परीक्षा रद्द करने के पक्ष में नहीं सरकार : सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

देशभर में मेडिकल के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट में कथित धांधली के आरोपों के बाद छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से इम्तिहान कराए जाएं। लेकिन केंद्र सरकार इसके पक्ष में नहीं है। और पढ़ें