सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट पर एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब इंडिगो की पहली फ्लाइट ने सफलतापूर्वक लैंड किया। यह एयरपोर्ट के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : जेवर हवाई अड्डे पर उतरी पहली फ्लाइट, नोएडा में भाजपा नेता का लव जिहाद... पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Dec 09, 2024 20:03
Dec 09, 2024 20:03
सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट पर एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब इंडिगो की पहली फ्लाइट ने सफलतापूर्वक लैंड किया। यह एयरपोर्ट के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। इसके साथ ही, एयरपोर्ट पर एक सफल ट्रायल रन भी हुआ, जो आगामी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए सकारात्मक संकेत है। दिल्ली से शुरू हुई पहली उड़ान ने एयरपोर्ट की शुरुआत को एक नए युग की ओर अग्रसर किया। रनवे पर वाटर कैनन की सलामी ने इस विशेष क्षण को और भी यादगार बना दिया, जो 23 साल पुराने सपने को साकार करता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कृषिका कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'कृषिका-खेती से समृद्धि की ओर' कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों का ब्यौरा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के हित में किए गए कामों की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने किसानों के विकास के लिए ईमानदारी से काम किया। सीएम ने बताया कि यूपी में पिछले सात वर्षों में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा दी गई है, जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पीएम मोदी की कई योजनाओं का लाभ किसानों को मिला।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा में भाजपा नेता का लव जिहाद
नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि अमरोहा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, उससे शादी की, और बाद में इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। इस घटना में ताबिश कर रहे परिवारवालों की भी भागीदारी सामने आई है। पीड़िता के मुताबिक, उसे धोखे से शादी के जाल में फंसाया गया और फिर उसकी जान लेने की कोशिश की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला
देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को हरिद्वार में इवेंट शो करवाने के बहाने मुंबई से बुलाया और उनका मेरठ में अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को मेरठ में 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसकी जानकारी ना तो मेरठ पुलिस को मिली और ना एलआईयू को। कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं ने शहर में घूमकर नामी ज्वैलर्स के यहां से कीमती जेवर खरीदे और उसका भुगतान भी सुनील पाल से आनलाइन करवाया। करीब 8 लाख के जेवर खरीदने के बाद अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को सड़क पर छोड़ दिया और उनको मुंबई तक जाने के लिए 20 हजार रुपये भी दिए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
संभल में मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। नखासा क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले में यह घटना सामने आई, जहां कुछ संदिग्ध लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। घटना के बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंसा में शामिल संदिग्धों के घरों पर दबिश दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे
उत्तर प्रदेश से गहरा संबंध रखने वाले मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और आईएएस कोचिंग के शिक्षक अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया गया है। अब वह पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है, जो हाल ही में आप पार्टी में शामिल हुए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
12 Dec 2024 11:14 AM
बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद #JusticeForAtulSubhash के साथ-साथ #JusticeForRishi भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा है... और पढ़ें