1984 में करारी हार के बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी लगातार देश भर में दौरे करते रहे। रथ यात्रा के बाद उनका कद अचानक बहुत तेजी बढ़ गया...
Lal Krishna Advani : आडवाणी का फर्श से अर्श तक का सफर, भाजपा को बुलंदी तक पहुंचाने वाले महारथी
Feb 03, 2024 13:45
Feb 03, 2024 13:45
आडवाणी ने दिखाया बड़प्पन
1984 में करारी हार के बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी लगातार देश भर में दौरे करते रहे। रथ यात्रा के बाद उनका कद अचानक बहुत तेजी बढ़ गया। वे हिन्दू हृदय सम्राट बन गए। साल 1996 में जब केंद्र में एनडीए की सरकार बनने की बारी आई तो सबको लग रहा था पीएम के रूप में आडवाणी का नाम सामने आएगा लेकिन आरएसएस की ओर से अटल बिहारी वाजपेई के नाम की सहमति बनी। उस समय आडवाणी ने कहा कि भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी से बड़ा कोई नेता नहीं है। लगभग 50 साल तक वे भारतीय राजनीति में अटल के बाद नंबर दो की हैसियत में बने रहे, तब भी जब कि वे कई बार भाजपा के अध्यक्ष रहे। यह उनके बड़प्पन को दर्शाता है।
6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का हुआ था गठन
केंद्र में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आंतरिक कलह बढ़ने के कारण पार्टी टूट गई। इस कलह के बाद जब 1980 में लोकसभा चुनाव हुए तो पार्टी की करारी हार के बाद नई पार्टी बनाने की योजना बनाई गई। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने।
अटल-आडवाणी की जोड़ी
अटल बिहारी और आडवाणी की जोड़ी राजनीति की बेहद मशहूर जोड़ी के रूप में शुमार है। लालकृष्ण आडवाणी 1957 में राजस्थान से दिल्ली पहुंचे। राजस्थान से दिल्ली आने के बाद सबसे पहला घर जिसमें आडवाणी जी रहे थे, वह अटल जी का आधिकारिक निवास था। यहां उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी और नवनिर्वाचित सांसदों की मदद के लिए बुलाया गया था। इसके बाद दिल्ली इनके काम और राजनीति का अखाड़ा बन गई। अटल बिहारी के साथ ही आडवाणी ने संसद के काम करने के तरीके को सीखा। इसके साथ ही वे जनसंघ के लिए सवाल-जवाब एवं पार्टी की नीतियों को तय करने का काम करते रहे। राजनीति में आडवाणी जी का प्रवेश नगर पालिका से हुआ। आपातकाल के दौरान अटल बिहारी और आडवाणी बैंगलोर में थे। उस दौरान भी दोनों साथ ही जेल गए थे। इसके बाद 1999 में एनडीए की सरकार में आने के बाद भी दोनों की जोड़ी बरकरार रही।
बीजेपी में हिंदुत्व का चेहरा
आडवाणी को बीजेपी में बेहद बुद्धिजीवी, काबिल और मजबूत नेता माना जाता है। उनके भीतर मजबूत और संपन्न भारत का विचार जड़ तक समाहित है। वे पार्टी का हिंदुत्व का कट्टर चेहरा माने जाते थे। वहीं, अटल बिहारी सॉफ्ट रूप थे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद से ही आडवाणी एकमात्र ऐसे नेता रहे जो सबसे ज्यादा समय तक पार्टी में अध्यक्ष पद पर बने रहे हैं। बतौर सांसद तीन दशक की लंबी पारी खेलने के बाद आडवाणी अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में पहले गृह मंत्री और बाद में (1999-2004) उप-प्रधानमंत्री बने।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें