संपन्न हुआ पांचवें चरण का मतदान : यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट, 3 बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान

यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट, 3 बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान
UPT | यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट

May 20, 2024 19:49

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में यूपी का औसत वोटर टर्नआउट 58 फीसदी रहा। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अंतिम आंकड़ा जारी होने पर टर्नआउट में 0.5 फीसदी का अंतर देखने को मिल सकता है।

May 20, 2024 19:49

Short Highlights
  • संपन्न हुआ पांचवें चरण का मतदान
  • यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट
  • 3 बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान
New Delhi : उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ। इसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा की सीटें शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में यूपी का औसत वोटर टर्नआउट 58 फीसदी रहा। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अंतिम आंकड़ा जारी होने पर टर्नआउट में 0.5 फीसदी का अंतर देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि 2019 में पांचवें चरण में 58.38 फीसदी मतदान हुआ था।

3 बूथों पर सौ फीसदी मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 21 जनपदों की 14 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। आयोग को मतदान के दौरान करीब 250 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनका समय पर निस्तारण किया गया। वहीं ललितपुर जनपद के 3 बूथों पर सौ फीसदी मतदान हुआ। ये तीनों बूथ, जिनके नंबर 195, 277 और 355 हैं, झांसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेहरौनी विधानसभा में पड़ते हैं। 

किस सीट पर कितना रहा टर्नआउट
मोहनलालगंज - 63%
लखनऊ - 52%
रायबरेली - 58%
अमेठी - 54.5%
जालौन - 56%
झांसी - 63.70%
हमीरपुर - 60.50%
बांदा - 59.64%
फतेहपुर - 57%
कौशांबी - 53%
बाराबंकी - 67%
फैजाबाद - 59%
कैसरगंज - 55.50%
गोंडा - 51.50%

Also Read

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

6 Oct 2024 11:53 AM

नेशनल NABARD Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। और पढ़ें