राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में यूपी का औसत वोटर टर्नआउट 58 फीसदी रहा। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अंतिम आंकड़ा जारी होने पर टर्नआउट में 0.5 फीसदी का अंतर देखने को मिल सकता है।
संपन्न हुआ पांचवें चरण का मतदान : यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट, 3 बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान
May 20, 2024 19:49
May 20, 2024 19:49
- संपन्न हुआ पांचवें चरण का मतदान
- यूपी में 58 फीसदी रहा वोटर टर्नआउट
- 3 बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान
3 बूथों पर सौ फीसदी मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 21 जनपदों की 14 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। आयोग को मतदान के दौरान करीब 250 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनका समय पर निस्तारण किया गया। वहीं ललितपुर जनपद के 3 बूथों पर सौ फीसदी मतदान हुआ। ये तीनों बूथ, जिनके नंबर 195, 277 और 355 हैं, झांसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेहरौनी विधानसभा में पड़ते हैं।
किस सीट पर कितना रहा टर्नआउट
मोहनलालगंज - 63%
लखनऊ - 52%
रायबरेली - 58%
अमेठी - 54.5%
जालौन - 56%
झांसी - 63.70%
हमीरपुर - 60.50%
बांदा - 59.64%
फतेहपुर - 57%
कौशांबी - 53%
बाराबंकी - 67%
फैजाबाद - 59%
कैसरगंज - 55.50%
गोंडा - 51.50%
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें