बसपा अध्यक्ष मायावती ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर संदेह जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जेल में उनकी मौत के संबंध में मुख्तार अंसारी के परिवार...
मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती की प्रतिक्रिया : कहा- मामले की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए
Mar 29, 2024 12:35
Mar 29, 2024 12:35
एक्स पर पोस्ट किया
बसपा अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्तार अंसारी के परिवार द्वारा जेल में उनकी मौत के संबंध में लगातार आशंकाओं और गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।"
बांदा के अस्पताल में ली थी अंतिम सांसमुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
बता दें कि माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई थी।
Also Read
22 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। और पढ़ें