मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती की प्रतिक्रिया : कहा- मामले की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए

कहा- मामले की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए
UPT | बसपा अध्यक्ष मायावती

Mar 29, 2024 12:35

 बसपा अध्यक्ष मायावती ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर संदेह जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जेल में उनकी मौत के संबंध में मुख्तार अंसारी के परिवार...

Mar 29, 2024 12:35

Lucknow News :  बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि मामले की सच्चाई जनता के सामने आने की जरूरत है।  63 वर्षीय अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक अस्पताल में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए  मायावती ने  एक ओर जहां परिवार को सांत्वना दी है तो वहीं योगी सरकार से सवाल भी किया है। वहीं बसपा प्रमुख के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की खबर से वह स्तब्ध हैं।

एक्स पर पोस्ट किया
बसपा अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्तार अंसारी के परिवार द्वारा जेल में उनकी मौत के संबंध में लगातार आशंकाओं और गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।" 
  बांदा के अस्पताल में ली थी अंतिम सांस
बता दें कि माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई थी।

Also Read

सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

22 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। और पढ़ें