पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपी मेडिकल के छात्र हैं और सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
NEET-UG Paper Leak Case : सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Jul 20, 2024 21:44
Jul 20, 2024 21:44
ऐसे आए पकड़ में
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई सॉल्वर गैंग के खिलाफ अपना शिकंजा लगातार कस रही है। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपी मेडिकल के छात्र हैं और सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह सभी झारखंड के हजारीबाग में पेपर सॉल्व करने के लिए एग्जाम के दिन 5 मई को सुबह मौजूद थे।
भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं दो आरोपी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में कुमार मंगलम बिश्नोई, दीपेंद्र कुमार और शशि कुमार पासवान शामिल हैं। इनमें से कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। वहीं शशि कुमार पासवान को सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह दोनों नीट पेपर के दिन 5 मई को झारखंड के हजारीबाग में मौजूद थे और पेपर सॉल्व कर रहे थे। शशि कुमार पासवान पहले गिरफ्तार हुए पंकज उर्फ आदित्य और राजू का साथी है। पंकज पर हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चुराने का आरोप है। पंकज ने ही शशि की मदद की थी।
19 जुलाई को आरआईएमएस की एक स्टूडेंट को भी लिया था हिरासत में
इससे पहले सीबीआई ने 19 जुलाई को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में झारखंड के रांची से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया था। 2023 बैच की छात्रा की पहचान राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) की सुरभि कुमारी के रूप में हुई है और वह रामगढ़ जिले की निवासी है। इस छात्रा पर भी 5 मई को हजारीबाग में पेपर सॉल्व करने के लिए मौजूद होने का आरोप है।
18 जुलाई को पटना एम्स का छात्र आया पकड़ में
वहीं, सीबीआई ने बीते 18 जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना के चार एमबीबीएस छात्रों समेत पांच लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। एम्स-पटना के छात्रों पर नालंदा के कुख्यात ‘सॉल्वर गैंग’ को लीक हुए पेपर को हल करने में मदद करने का आरोप है. मामले में गिरफ्तार पांचवें शख्स की पहचान सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई, जिसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि एम्स-पटना के छात्रों को 5 मई को आयोजित परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर को सॉल्व करने के लिए पटना के एक होटल में ले जाया गया था।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें