Budget 2024 : निर्मला सीतारमण पेश करेंगी पहला अंतरिम बजट

निर्मला सीतारमण पेश करेंगी पहला अंतरिम बजट
UPT | निर्मला सीतारमण

Feb 01, 2024 12:38

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। वहीं, मोदी सरकार का यह दूसरा अंतरिम बजट है...

Feb 01, 2024 12:38

Lucknow News : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। वहीं, मोदी सरकार का यह दूसरा अंतरिम बजट है। दरअसल, सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। इस बजट के जरिए सरकार तब तक खर्च कर सकती है जब तक नई सरकार पूर्ण बजट पारित नहीं कर देती। आपको बता दें कि सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आदतन हुड़दंग करना जिनका स्वभाव बन गया है, उम्मीद है मौजूदा संसद के आखिरी सेशन में ऐसे सांसद आत्म निरीक्षण करेंगे। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। इसमें 8 बैठकें होंगी।


 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

23 Nov 2024 06:30 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें