सोलापुर पहुंचे मोदी : मंच पर दे रहे थे भाषण, बचपन को याद कर भावुक हुए पीएम, देखें वीडियो

मंच पर दे रहे थे भाषण, बचपन को याद कर भावुक हुए पीएम, देखें वीडियो
Uttar Pradesh Times | बचपन को याद कर भावुक हुए पीएम

Jan 19, 2024 18:27

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करत हुए वह मंच पर भावुक हो गए।

Jan 19, 2024 18:27

Short Highlights
  • मंच पर भाषण के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी
  • आवास योजना के लाभार्थियों को कर रहे थे संबोधित
  • पीएम ने भगवान राम का भी किया जिक्र
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर में भाषण के दौरान बचपन को याद कर भावुक हो गए। वह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 'काश बचपन में मुझे भी ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।' इसके बाद पीएम की आंखें भर आईं और उन्होंने अपना भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। भाषण के दौरान क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में अपने भाषण के दौरान कहा- 'मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए, हजारों मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है और मैं देखकर आया। मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का सौभाग्य मिला होता।' इसके बाद पीएम ने अपना भाषण दोबारा शुरू करते हुए कहा- 'ये चीजें देखता हूं, मन को इतना संतोष है। हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती हैं।'

पीएम ने भगवान राम का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान भगवान राम का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- '22 जनवरी को जो राम ज्योति आप जलाएंगे, वो आप सभी के जीवन से गरीबी  का अंत दूर करने की प्रेरणा बनेगी। आप का जीवन शुशियों से भरा रहे, यही प्रभु राम से मेरी कामना है।' पीएम ने आगे कहा- 'हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि राम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो।'

Also Read

दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

19 Sep 2024 11:13 PM

रामपुर रामपुर-काठगोदाम रेल मार्ग : दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

रामपुर-काठगोदाम रेलवे रूट पर एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए लोको पायलट की सूझबूझ ने एक संभावित हादसे से यात्रियों की जान बचा ली। बुधवार रात रुद्रपुर के पास रेलवे ट्रैक पर सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रखकर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई। और पढ़ें