महाकुंभ के मौके पर Google ने इंडिया सर्च में एक ख़ास इफेक्ट जोड़ा है। जब आप गूगल पर महाकुंभ सर्च करते हैं, तो आपको फ़्लोरल एनिमेशन देखने को मिलेगा...
कुंभ पर Google का खास फीचर : हर स्क्रीन पर हो रही पुष्पवर्षा, ऐसे करें इस्तेमाल
Jan 14, 2025 13:57
Jan 14, 2025 13:57
'Mahakumbh' टाइप करते ही पुष्पवर्षा
महाकुंभ के अवसर पर Google ऐप में भी एक ख़ास इफेक्ट ऐड किया गया है। जब आप अपने मोबाइल में "Mahakumbh" टाइप करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पिंक रोज़ पेटल्स से भर जाती है। इसके साथ ही मोबाइल में तीन ऑप्शन्स भी दिखाई देते हैं। ये तीन पिंक कलर के आइकॉन्स फ़ोन के राइट बॉटम में दिखते हैं और अगर डेस्कटॉप पर सर्च करते हैं, तो बॉटम में वही आइकॉन्स दिखाई देंगे। यदि आपको खुद से फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिखाई दे रहा है, तो आप बॉटम के आइकॉन्स पर टैप करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
1. पहला आइकन : इस पर क्लिक करने से आप फ्लोरल एनिमेशन को रोक सकते हैं।
2. दूसरा आइकन : इस पर क्लिक करने से फूलों की बारिश तेजी से शुरू हो जाएगी, और जैसे-जैसे क्लिक करेंगे, फूलों की बारिश और ज्यादा बढ़ेगी, पूरी स्क्रीन फूलों से भर जाएगी।
3. तीसरा आइकन : यह शेयरिंग का ऑप्शन है, जिससे आप फ्लोरल एनिमेशन को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
पिंक रोज़ एनिमेशन के साथ विजुअल समरी का ऑप्शन
गूगल ने महाकुंभ 2025 के मौके पर एक विजुअल समरी भी तैयार की है। जब आप गूगल पर "Mahakumbh 2025" सर्च करेंगे, तो पिंक रोज़ एनिमेशन के साथ पहले नंबर पर विजुअल समरी का ऑप्शन दिखाई देता है। इस विजुअल समरी में सभी जरूरी जानकारियों के साथ Wikipedia का लिंक भी दिया गया है, जो यूजर्स को रीडायरेक्ट करके विकिपीडिया वेबसाइट पर ले जाता है, जहां महाकुंभ से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होती है। इस विजुअल समरी में महाकुंभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप और रेलवे स्टेशन्स की जानकारी शामिल है।
Also Read
14 Jan 2025 07:00 PM
प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें