महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई। पीएम ने कहा कि मुझे प्रयागराज में अनगिनत लोगों के आने, पवित्र स्नान करने और आशीर्वाद लेने से खुशी हो रही है...
महाकुंभ के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने जताई खुशी : कहा- करोड़ों के लिए खास दिन, अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा
Jan 13, 2025 09:45
Jan 13, 2025 09:45
'करोड़ों लोगों के लिए बहुत ही खास दिन'
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है।
I am happy to see Prayagraj abuzz with countless people coming there, taking the holy dip and seeking blessings.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
Wishing all pilgrims and tourists a wonderful stay.
पीएम मोदी ने की कामना
पीएम ने आगे कहा कि मुझे प्रयागराज में अनगिनत लोगों के आने, पवित्र स्नान करने और आशीर्वाद लेने से बहुत खुशी हो रही है। सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शानदार प्रवास की शुभकामनाएं। पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।
सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर भी सभी को पौष पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं।
पौष पूर्णिमा की बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025
विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…
सोशल मीडिया पर छाया महाकुम्भ
स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया। पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई। एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया। संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, लोगों में दिखा उत्साह
लोगों में दिख रहा काफी उत्साह
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाही स्नान के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया कि मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है।
Also Read
14 Jan 2025 07:00 PM
प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें