प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है...
महाकुंभ के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान : पंजाब-हिमाचल और हरियाणा से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ टाइम टेबल
Jan 02, 2025 15:21
Jan 02, 2025 15:21
पंजाब से कितने बजे चलेगी ट्रेन
पंजाब के भठिंडा से ट्रेन संख्या 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी और 08, 18, 22 फरवरी को सुबह 4:30 बजे होगी। यह ट्रेन अंबाला, यमुनानगर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:55 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से वापसी ट्रेन 20, 23, 26 जनवरी और 09, 19, 23 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना होकर रात 1:10 बजे भठिंडा पहुंचेगी। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा से 04528 नंबर की ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी और 09, 15, 23 फरवरी को रात 10:05 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं फाफामऊ से ट्रेन संख्या 04527 का संचालन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 और 24 फरवरी को रात 10:30 बजे होगा। यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंचेगी।
देहरादून से कितने बजे होगा संचालन
देहरादून से ट्रेन संख्या 04316 की रवानगी 18, 21, 24 जनवरी और 09, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे होगी और यह ट्रेन उसी दिन रात 11:50 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से वापसी ट्रेन 04315 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे होगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। दिल्ली से ट्रेन संख्या 04066 की रवानगी 10, 18, 22, 31 जनवरी और 08, 16, 27 फरवरी को रात 11:25 बजे होगी, जो अगले दिन दोपहर 2:15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन संख्या 04065 की रवानी रात 11:30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, 01, 09, 17 और 28 फरवरी को होगी।
अमृतसर से ट्रेन का संचालन होगा इतने बजे
अमृतसर से ट्रेन संख्या 04662 की रवानगी 09, 19 जनवरी और 06 फरवरी को रात 8:10 बजे होगी, जो अगले दिन शाम 7 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से वापसी में ट्रेन 04661 सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं, पंजाब के फिरोजपुर से ट्रेन संख्या 04664, 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे चलेगी, जो फरीदकोट, पटियाला होते हुए अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04663, 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी और मार्ग यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। रेलवे द्वारा यह कदम महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधाएं देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
Also Read
4 Jan 2025 08:06 PM
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले महीने, यानी फरवरी से किया जाएगा। आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा चार फरवरी से शुरू होगी। और पढ़ें