यूपी@7 : विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर प्रोटोकॉल लागू, स्पर्श दर्शन और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर प्रोटोकॉल लागू, स्पर्श दर्शन और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 30, 2024 19:00

नए साल 2025 की शुरुआत से पहले काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए न्यास परिषद ने विशेष तैयारियां की हैं। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Dec 30, 2024 19:00

विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर प्रोटोकॉल लागू
नए साल 2025 की शुरुआत से पहले काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए न्यास परिषद ने विशेष तैयारियां की हैं। भीड़ नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह और स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। बाबा की आरती, रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के टिकटों की मांग इतनी अधिक है कि 27 जनवरी तक की सभी बुकिंग फुल हो चुकी है। कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुआवजे के लिए किसानों ने जाम किया ताज एक्सप्रेसवे
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के 14 गांवों का आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया था, लेकिन किसानों को आज तक न ही मुआवजा दिया गया और न ही जमीन वापस मिली। किसान इस मामले को कई बार उठा चुके हैं। आगरा विकास प्राधिकरण के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ डीएम और मंडलायुक्त तक अपनी पीड़ा से अवगत करा चुके हैं। 15 सालों में ऐसा कोई दर नहीं, जिसके यहां किसानों ने दस्तक नहीं दी, लेकिन किसानों को सिर्फ आश्वासन का झुनझुना ही मिला। जब पानी ऊपर निकल गया तो किसान एकजुट होकर रविवार को इनर रिंग रोड पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंच गए और जाम लगा दिया। वहीं, सोमवार को किसानों के साथ महिलाएं भी इनर रिंग रोड पर पहुंच गईं और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर धरने पर बैठ गईं। किसान सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनकी जमीन दी जाए या उसका मुआवजा दिया जाए। किसानों द्वारा एक लेने को बंद करने के चलते कई किलोमीटर तक जाम के हालात हो गए। जिसके चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हसन और माता प्रसाद पांडेय पहुंचे संभल
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल पहुंचा, जहां उसने नवंबर में हुई हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और मदद देने के लिए पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया, जिसमें सपा सांसद इकरा हसन और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे। यह दौरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए किया गया। अखिलेश यादव ने हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास छात्रा से दुष्कर्म
बागपत में सहपाठी छात्र ने अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको ब्लैकमेल की धमकी देकर अस्मत लूटता रहा। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि छात्र उसे बहला फुसलाकर अपने साथ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक कमरे में ले गया। जहां पर उसक साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। पीड़ित छात्रा कक्षा में पढ़ती है और वो बागपत के बालैनी क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

आजमगढ़ में गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत
आजमगढ़ जिले में गलत ब्लड चढ़ाने की वजह से 25 वर्षीय महिला तृप्ति मिश्रा की मौत का मामला सामने आया है। तृप्ति को 9 दिसंबर को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पर जिले के सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर पंकज जायसवाल की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा था। जांच में महिला का ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव बताया गया, जिसके आधार पर चार दिनों में चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 की जारी हुई तारीख, 4 फरवरी से होगी शुरुआत

4 Jan 2025 08:06 PM

नेशनल SSC GD Exam : एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 की जारी हुई तारीख, 4 फरवरी से होगी शुरुआत

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले महीने, यानी फरवरी से किया जाएगा। आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा चार फरवरी से शुरू होगी। और पढ़ें