आजमगढ़ में गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत : परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग
UPT | परिजनों का फूटा गुस्सा

Dec 30, 2024 16:37

आजमगढ़ जिले में गलत ब्लड चढ़ाने की वजह से 25 वर्षीय महिला तृप्ति मिश्रा की मौत का मामला सामने आया है। तृप्ति को 9 दिसंबर को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पर जिले के सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Dec 30, 2024 16:37

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में गलत ब्लड चढ़ाने की वजह से 25 वर्षीय महिला तृप्ति मिश्रा की मौत का मामला सामने आया है। तृप्ति को 9 दिसंबर को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पर जिले के सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर पंकज जायसवाल की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा था। जांच में महिला का ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव बताया गया, जिसके आधार पर चार दिनों में चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।

घर पहुंचते ही बिगडी तबीयत
हालांकि, अस्पताल ने 5 दिन बाद तृप्ति को डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उसे वाराणसी ले गए। वहां जांच में महिला का ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव पाया गया। इस पर वाराणसी के अस्पताल ने महिला को सही ब्लड चढ़ाया, लेकिन इससे महिला के शरीर में इंफेक्शन फैल गया। इलाज के दौरान तृप्ति की मौत हो गई।

परिजनों का फूटा गुस्सा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि आजमगढ़ के अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप बताकर महिला को ब्लड चढ़ाया गया, जिससे इंफेक्शन हुआ और उसकी जान चली गई। उन्होंने सिधारी थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।



जांच में गलतियां उजागर, दो अलग ब्लड ग्रुप का चढ़ा ब्लड
जांच में पाया गया कि महिला को दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप चढ़ाए गए। पहले आजमगढ़ में AB पॉजिटिव, जबकि बाद में वाराणसी में A पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया।

एसपी सिटी बोले, जांच के बाद होगी कार्रवाई
आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में जिले के सीएमओ को पत्र लिख दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने चिकित्सा क्षेत्र में लापरवाही और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Also Read

कुल्हाड़ी से दिया वारदात से को अंजाम, ग्रामीणों ने किया एनएच-31 जाम

2 Jan 2025 05:14 PM

बलिया बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या : कुल्हाड़ी से दिया वारदात से को अंजाम, ग्रामीणों ने किया एनएच-31 जाम

नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव स्थित बीयर की दुकान पर बुधवार देर रात हुई हिंसक घटना में दो युवकों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। और पढ़ें