एशिया के बेस्ट विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी : टॉप 100 में भारत के 6 संस्थानों को मिली जगह, यूपी का ये कॉलेज भी शामिल

टॉप 100 में भारत के 6 संस्थानों को मिली जगह, यूपी का ये कॉलेज भी शामिल
UPT | एशिया के बेस्ट विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी

Nov 07, 2024 17:17

क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी की गई 2025 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। इस बार भारत के कुल 22 संस्थान एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Nov 07, 2024 17:17

Short Highlights
  • एशिया के बेस्ट विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी
  • टॉप 100 में भारत के 6 संस्थान
  • डीयू की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
New Delhi : क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी की गई 2025 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। इस बार भारत के कुल 22 संस्थान एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने में सफल रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल किया है। आईआईटी दिल्ली ने एशिया में 44वां स्थान प्राप्त किया, जबकि आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर पहुंच गया है।

IIT दिल्ली देश में टॉप पर
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के छह प्रमुख संस्थान एशिया के टॉप 100 में शामिल हुए हैं, जिसमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) शामिल हैं। हालांकि, इस बार कुछ भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है। जैसे कि आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग आठ पायदान गिरकर 48वें स्थान पर आ गई है, जबकि आईआईटी मद्रास की रैंकिंग में भी तीन पायदान की गिरावट हुई है, और वह अब 56वें स्थान पर है। आईआईटी कानपुर और IISc की रैंकिंग में भी चार-चार पायदान की गिरावट आई है। लिस्ट में आईआईटी कानपुर को 67वां स्थान मिला है।



पाकिस्तान का कॉलेज भी आगे
दक्षिण एशिया की रैंकिंग में भी भारत ने अपने प्रमुख संस्थानों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में 308 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) ने टॉप रैंक हासिल की। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NUST) ने इस बार छठे स्थान पर कब्जा किया और IIT कानपुर के साथ दक्षिण एशियाई रैंकिंग में यह स्थान साझा किया।

डीयू की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
इस साल कुछ अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भी सुधार देखा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 13 पायदान की छलांग लगाई और 81वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 94वें स्थान पर था। वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी क्षेत्रीय स्तर पर 110वां स्थान प्राप्त किया है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT) और पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (UPES) जैसे विश्वविद्यालयों ने भी इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें- छठ का तीसरा दिन आज : घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेंगी महिलाएं, जान लीजिए यूपी के शहरों में सूर्यास्त का समय

यह भी पढ़ें- दिल्ली की दमघोंटू हवा पर आई स्टडी : गाड़ियों ने निकलने वाला धुआँ बड़ी वजह, यूपी, हरियाणा जैसे राज्य भी जिम्मेदार

Also Read

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मदरसा बोर्डों को मिलेगा संरक्षण, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें

7 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मदरसा बोर्डों को मिलेगा संरक्षण, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें

दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा एक्ट-2004 को संवैधानिक मानने के फैसले का स्वागत किया है... और पढ़ें