Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, बहन प्रियंका के साथ रोज शो, उमड़ा जनसैलाब

राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, बहन प्रियंका के साथ रोज शो, उमड़ा जनसैलाब
UPT | वायनाड में राहुन गांधी का रोड शो

Apr 03, 2024 14:28

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वायनाड में रोड शो किया था। रोड शो में करीबन हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया...

Apr 03, 2024 14:28

New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वायनाड में रोड शो किया था। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ थी। रोड शो में करीबन हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जहां राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। गौरलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से चार लाख से अधिक मतों बड़ी जीत हासिल की थी। केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। जहां राहुल गांधी वायनाड पर बीजेपी के के.सुरेंद्रन और भाकपा एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो
राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले वायनाज में रोड शो किया था। यह रोड शो सुबह 11 बजे शुरु हुआ था। जहां राहुल गांधी ने वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपको मतदाता के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में वैसा ही सोचता हूं जैसा मैं अपनी बहन के लिए करता हूं। क्योंकि वायनाड के घरों में मेरी मां, बहन, भाई और पिता रहते हैं।' आगे कहा, 'हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे हैं। मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहता हूं।' 
राहुल ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को कहा कि 'राज्य में मानव-पशु संघर्ष और मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे मुद्दे हैं। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। मैंने मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी और जब केरल में भी हमारी सरकार बनेगी तो हम इन मुद्दों का समाधान करेंगे।'

Also Read

अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

27 Jul 2024 09:46 AM

नेशनल काम की खबर : अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिससे भारतीय सड़क परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को समाप्त करने और एक सैटेलाइट... और पढ़ें